आगरा

जिंदा हुई दफन की गयी लाश, कुत्ते ने काटा और मिल गई नई जिंदगी

यूपी के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुते के काटने से युवक को नई जिंदगी मिल गई। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

आगराAug 02, 2024 / 06:14 pm

Swati Tiwari

यूपी के आगरा से एक मामला सामने आया है जहां एक मामूली विवाद पर घर से बुलाया और मारपीट के बाद गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद आरोपियों ने उसे मरा हुआ समझकर उसे जमीन में दफना दिया। ऐसा करने के बाद सारे आरोपी वहां से फरार हो गए। जब आधी रात को कुत्तों ने जमीन खोदकर युवक को नोच कर खाने की कोशिश की तो उसे होश आया। होश में आने के बाद युवक वहां किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला।

जिंदा हुआ दफन किया गया लाश

ये पूरा मामला थाना सिकंदरा के अरतौनी गांव का है। यहां 18 जुलाई को दो पक्षों में विवाद हुआ था। 24 वर्षीय रूप किशोर ने गाली देने पर एक युवक का विरोध किया था। 18 जुलाई की रात को 4 लोग उसे घर से उठाकर ले गए और युलक की बुरी तरह से पिटाई की। चारों युवक यहीं नहीं रूके। उन लोगों ने उसकी टीशर्ट से गले में फंदा बनाकर उसे घसीटते हुए ले गए। मारपीट करने के बाद उसे मरा हुआ समझकर यमुना किनारे रेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया। युवक के परिवार वालों का कहना है कि 19 जुलाई को शिकायत दर्ज कराने सिकंदरा थाना पहुंचे थे लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस ने कही ये बात

गुरुवार को थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर क्राइम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया है कि पीड़ित युवक के साथ मारपीट की घटना आरोपियों ने की है, लेकिन उसे जिंदा दफन करने अथवा गला घोंटने की बात प्रथम दृष्टया जांच में सही नहीं पाई गई है। तहरीर में भी दफन करने वाली बात नहीं लिखी है बल्कि यह लिखा है कि उसे जिंदा गाड़ने के लिए ले जा रहे थे।

Hindi News / Agra / जिंदा हुई दफन की गयी लाश, कुत्ते ने काटा और मिल गई नई जिंदगी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.