जिंदा हुआ दफन किया गया लाश
ये पूरा मामला थाना सिकंदरा के अरतौनी गांव का है। यहां 18 जुलाई को दो पक्षों में विवाद हुआ था। 24 वर्षीय रूप किशोर ने गाली देने पर एक युवक का विरोध किया था। 18 जुलाई की रात को 4 लोग उसे घर से उठाकर ले गए और युलक की बुरी तरह से पिटाई की। चारों युवक यहीं नहीं रूके। उन लोगों ने उसकी टीशर्ट से गले में फंदा बनाकर उसे घसीटते हुए ले गए। मारपीट करने के बाद उसे मरा हुआ समझकर यमुना किनारे रेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया। युवक के परिवार वालों का कहना है कि 19 जुलाई को शिकायत दर्ज कराने सिकंदरा थाना पहुंचे थे लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस ने कही ये बात
गुरुवार को थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर क्राइम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच में पाया गया है कि पीड़ित युवक के साथ मारपीट की घटना आरोपियों ने की है, लेकिन उसे जिंदा दफन करने अथवा गला घोंटने की बात प्रथम दृष्टया जांच में सही नहीं पाई गई है। तहरीर में भी दफन करने वाली बात नहीं लिखी है बल्कि यह लिखा है कि उसे जिंदा गाड़ने के लिए ले जा रहे थे।