ब्लॉक अकोला के गांव जारूआ कटरा निवासी राधेश्याम गर्ग शानिवार रात को अपने घर के बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सोए हुए थे। रविवार सुबह 4 बजे जिस कमरे में राधेश्याम सो रहे थे वह भर भराकर गिर गया। राधेश्याम मलबे के नीचे दब गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण आ गए। उन्होंने कड़ी मशक्त के बाद राधेश्याम को मलबे से बाहर निकाला।
इस हादसे में उन्हें हल्की चोटे आईं हैं। कमरे में रखा लाखों रुपए का सामान खराब हो गया। वहीं मकान गिरने की सूचना पर गांव में राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने मौके पर नुकसान का आंकलन किया। लेखपाल ने गृहस्वामी को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
इनपुट: देवेश शर्मा