आगरा ( agra news in hindi ) हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियाें ने साेमवार काे ताजमहल (Taj Mahal ) परिसर ( ground ) में भगवा झंडा फहरा दिया. इन्हाेंने याेजनाबद्ध तरीके से झंडा फरहाते हुए नारेबाजी भी की और वीडियाे ( video ) भी बनाई गई. वीडियाे साेशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हाेने के बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। सीआईएसएफ ने चाराें युवकों काे हिरासत ( arrested ) में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
यह भी पढ़ें
नाेएडा में आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल फोन फटा, युवक की मौत
नियमाें का उल्लंघन करने के आराेपाें में सीआईएसएफ ने हिन्दु युवा वाहिनी के चार पदाधिकािरयाें काे हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद सीआईएसएफ ने इन्हे थाना ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया। आगरा पुलिस ने सभी चाराें आरोपियाें के खिलाफ धार्मिक भावनाओं काे ठेस पहुंचाने और उन्माद भड़काने की काेशिश करने के आराेपाे में मुकदमा दर्ज कर किया है। यह भी पढ़ें