आगरा

हादिया प्रकरण के बीच हिंदू जागरण मंच का विवादित बयान, जानिए क्या कहा

लव जेहाद पर हिंदू जागरण मंच ने खोला मोर्चा, 6 महीने के अंदर मुस्लिम समाज की 21 बेटियों को हिंदू धर्म के तहत बहू बनाएंगे।

आगराNov 29, 2017 / 03:46 pm

अभिषेक सक्सेना

hindu jagaran manch

आगरा। केरल में हादिया के धर्म परिवर्तन और शादी के बाद आगरा में हिंदू जागरण मंच ने बड़ा लेकिन, विवादित बयान दिया है। एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट ने हादिया को पढ़ाई करने के लिए भेज दिया वहीं दूसरी ओर हिंदू जागरण मंच ने ऐलान किया है कि वो लव जेहाद का जवाब देने के लिए मुस्लिम परिवारों की लड़कियों को बहू बनाकर हिंदू परिवार में लाएंगे। लव जेहाद पर हिंदू जागरण मंच ने विवादित बयान दिया है। हिन्दू जागरण मंच का कहना है कि लव जेहाद का जवाब देने के लिये वो बेटी बचाओ और बहु लाओ अभियान की शुरूआत करेगा। हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अज्जू चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों ने टीम को सक्रिय कर दिया है। इस अभियान के तहत मंच के पदाधिकारी छह महीने के अंदर मुस्लिम समाज की 21 बेटियों को हिंदू धर्म के तहत बहू बनाएंगे। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारीयों का कहना है कि इस योजना के तहत हिंदू परिवारों में जन जागरूकता फैलाई जा रही है। ताकि अगर उनके परिवार का बच्चा मुस्लिम लड़की के साथ विवाह करता है तो उसे उस परिवार में पूरा सम्मान मिले। इतना ही नहीं इस जोड़े की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा हिंदू जागरण मंच ने तैयार किया है।
 

मुस्लिम लड़कियां जानती हैं तीन तलाक का दर्द
प्रदेश अध्यक्ष अज्जू चौहान ने कहा कि इस अभियान के तहत के साथ लव जेहाद के प्रति जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा जिससे हिंदू धर्म की बेटियां ऐसे लोगों की सच्चाई को जान सकें और अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहें। ऐसे युवकों के बहकावे में ना आएं जिनसे उनकी जिंदगी पूरी तरह से खराब हो जाए। अज्जू चौहान ने कहा कि मुस्लिम परिवार की पढ़ी-लिखी लड़कियां जानती हैं, कि उनके घर में किस तरह की विकृतियां व्याप्त हैं। तीन तलाक जैसे मामले को लेकर भी उनकी जीत हुई, लेकिन फिर भी वे मायूस नजर आती हैं। अगर हिंदू परिवार के साथ उनका नाता जुड़ता है तो यह खुशी की बात है। इस अभियान के तहत छह महीने के अंदर मुस्लिम परिवार की 21 महिलाओं को हिंदू धर्म बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। फिलहाल हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने लव जेहादियों को तगड़ा जवाब देने के लिए तहसील और नगर स्तर पर टीम गठित कर दी है।

Hindi News / Agra / हादिया प्रकरण के बीच हिंदू जागरण मंच का विवादित बयान, जानिए क्या कहा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.