ये भी पढ़ें – Murder Mystery: पति की हत्या के लिए पत्नी ने सुपारी में दिया मंगलसूत्र
सात अंक का यूनिक नंबर होगा इस प्लेट पर
आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा तैयार कराई जाने वाली इस हाईटेक नंबर प्लेट पर सात नंबर का एक यूनिक नंबर होगा। खास बात ये है कि हर प्लेट पर ये यूनिक नंर अलग होगा। प्लेट पर एक होलोग्राम भी बना होगा, जिस पर वाहन का चेसिस नंबर और इंजन नंबर भी लिखा होगा।
सात अंक का यूनिक नंबर होगा इस प्लेट पर
आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा तैयार कराई जाने वाली इस हाईटेक नंबर प्लेट पर सात नंबर का एक यूनिक नंबर होगा। खास बात ये है कि हर प्लेट पर ये यूनिक नंर अलग होगा। प्लेट पर एक होलोग्राम भी बना होगा, जिस पर वाहन का चेसिस नंबर और इंजन नंबर भी लिखा होगा।
ये भी पढ़ें – Yamuna Expressway Bus Accident के बाद यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, दिए ये बड़े निर्देश नंबर को बदलना बेहद मुश्किल
इस नंबर प्लेट से नंबर बदलना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि इस प्लेट पर नंबर प्रेशर से लिखे जाएंगे। ये नंबर उभरते हुए होंगे, जिनको बदला नहीं जा सकेगा। इस प्लेट में मौजूद विशेष लॉक को स्नैप लॉक से विभाग से कनैक्ट कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से चौराहों पर लगे कैमरे आसानी से रीडिंग कर पाएंगे। ऐसा होने पर अपराधियों पर लगाम कसी जा सकेगी।
इस नंबर प्लेट से नंबर बदलना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि इस प्लेट पर नंबर प्रेशर से लिखे जाएंगे। ये नंबर उभरते हुए होंगे, जिनको बदला नहीं जा सकेगा। इस प्लेट में मौजूद विशेष लॉक को स्नैप लॉक से विभाग से कनैक्ट कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से चौराहों पर लगे कैमरे आसानी से रीडिंग कर पाएंगे। ऐसा होने पर अपराधियों पर लगाम कसी जा सकेगी।
ये भी पढ़ें – Gold import Duty बढ़ाने के विरोध में उतरी उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन, सरकार को दी चेतावनी
वाहन चोरी पर लग सकेगी लगाम
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी। इस नंबर प्लेट पर पर बार कोर्ड होगा, उस पर वाहन की पूरी डिटेल दर्ज होगी। वाहन का बार कोड और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का बार कोड एक ही होगा। उसे अलग नहीं किया जा सकेगा। इस तरह नंबर प्लेट को बदला नहीं जा सकेगा, क्योंकि दूसरी नंबर प्लेट लगाने पर बार कोड आरटीओ से ही प्राप्त करना होगा।
वाहन चोरी पर लग सकेगी लगाम
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से वाहन चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगी। इस नंबर प्लेट पर पर बार कोर्ड होगा, उस पर वाहन की पूरी डिटेल दर्ज होगी। वाहन का बार कोड और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का बार कोड एक ही होगा। उसे अलग नहीं किया जा सकेगा। इस तरह नंबर प्लेट को बदला नहीं जा सकेगा, क्योंकि दूसरी नंबर प्लेट लगाने पर बार कोड आरटीओ से ही प्राप्त करना होगा।