आगरा की बेटी का सम्मान
कार्यक्रम मे मंच से राज परिहार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि लंबे समय से लायंस क्लब आगरा ईस्ट द्वारा शहर से जुड़ी सामाजिक समस्याओं, जरूरतों, सैनिकों और उभरती हुई प्रतिभा का हौसला बढ़ाने व सम्मानित करने का कार्य करती आ रही है| इसी कड़ी मे आज आगरा के बेटी का सम्मान किया गया है जिसने आगरा के नाम को मुंबई मे गौरवान्वित किया है। लायंस कपिल अग्रवाल ने कहा कि रिद्धि बिटिया ने आज अपने शहर का नाम देश मे रोशन किया है और ऐसी नन्ही प्रतिभा को सम्मानित करने का सौभाग्य लायंस क्लब आगरा ईस्ट को प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम मे मंच से राज परिहार ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि लंबे समय से लायंस क्लब आगरा ईस्ट द्वारा शहर से जुड़ी सामाजिक समस्याओं, जरूरतों, सैनिकों और उभरती हुई प्रतिभा का हौसला बढ़ाने व सम्मानित करने का कार्य करती आ रही है| इसी कड़ी मे आज आगरा के बेटी का सम्मान किया गया है जिसने आगरा के नाम को मुंबई मे गौरवान्वित किया है। लायंस कपिल अग्रवाल ने कहा कि रिद्धि बिटिया ने आज अपने शहर का नाम देश मे रोशन किया है और ऐसी नन्ही प्रतिभा को सम्मानित करने का सौभाग्य लायंस क्लब आगरा ईस्ट को प्राप्त हुआ है।
ये बोलीं पीहू
नेहरू नगर निवासी रिद्धि अरोरा ने बताया कि हेलो प्रतिभा सीरियल में पीहू के किरदार के लिए मुम्बई में 600 बच्चों के ऑडिशन लिए गए, जिसमें उनका चयन किया गया। रिद्धि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने दोस्तों को देती है। आगे बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है जब दोस्त व रिश्तेदार उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं।
नेहरू नगर निवासी रिद्धि अरोरा ने बताया कि हेलो प्रतिभा सीरियल में पीहू के किरदार के लिए मुम्बई में 600 बच्चों के ऑडिशन लिए गए, जिसमें उनका चयन किया गया। रिद्धि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने दोस्तों को देती है। आगे बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है जब दोस्त व रिश्तेदार उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं।
आगरा से मुंबई का सफर
ताजनगरी मे करीब 200 शो मे रेम्प पर मॉडलिंग व डांसिंग का जलवा बिखेरने के बाद रिद्धी ने कुछ स्थानीय विज्ञापनो मे भी अभिनय किया। 2010 के बाद रिद्धी ने मुंबई की ओर रुख कर लिया और फिर कलर्स चैनल के छोटे मिया चेप्टर 3, बालिका वधू, माटी की बन्नो, डिज़्नी चैनल के शेक इट अप, सोनी टीवी के परवरिश, लाइफ ओके चैनल के सावधान इंडिया मे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय कर दर्शको के दिल मे जगह बना ली। ज़ी टीवी पर हैलो प्रतिभा सीरियल मे पीहू का मुख्य किरदार रिद्धि को मिला। रिद्धि अरोरा सुपरस्टार शाहरुख खान, प्रेम चोपड़ा, प्रभु देवा, रानी मुखर्जी व ऋत्विक रोशन के साथ भी फिल्मों मे काम कर चुकी है। यही नहीं रिद्धि अभिनय के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वह हैं, उन्होने अपने हाईस्कूल की परीक्षा मे 97.2% अंक हासिल किए हैं।
ताजनगरी मे करीब 200 शो मे रेम्प पर मॉडलिंग व डांसिंग का जलवा बिखेरने के बाद रिद्धी ने कुछ स्थानीय विज्ञापनो मे भी अभिनय किया। 2010 के बाद रिद्धी ने मुंबई की ओर रुख कर लिया और फिर कलर्स चैनल के छोटे मिया चेप्टर 3, बालिका वधू, माटी की बन्नो, डिज़्नी चैनल के शेक इट अप, सोनी टीवी के परवरिश, लाइफ ओके चैनल के सावधान इंडिया मे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय कर दर्शको के दिल मे जगह बना ली। ज़ी टीवी पर हैलो प्रतिभा सीरियल मे पीहू का मुख्य किरदार रिद्धि को मिला। रिद्धि अरोरा सुपरस्टार शाहरुख खान, प्रेम चोपड़ा, प्रभु देवा, रानी मुखर्जी व ऋत्विक रोशन के साथ भी फिल्मों मे काम कर चुकी है। यही नहीं रिद्धि अभिनय के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वह हैं, उन्होने अपने हाईस्कूल की परीक्षा मे 97.2% अंक हासिल किए हैं।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम मे मंच संचालन निधि सोनी ने किया। इस अवसर पर गिरधर शर्मा, लायन सतीश अग्रवाल, लायन राहुल बंसल, लायन कंचन अग्रवाल, लायन मीतू परिहार, लायन संजय बैजल, लायन सुदर्शन दुआ, लायन प्रशांत दुबे, लायन ओम मदान, लायनअमित राठौर, लायन रोहित जैन, लायन दीपक मरवाह, लायन रेखा दुआ, लायन संदीप मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।
कार्यक्रम मे मंच संचालन निधि सोनी ने किया। इस अवसर पर गिरधर शर्मा, लायन सतीश अग्रवाल, लायन राहुल बंसल, लायन कंचन अग्रवाल, लायन मीतू परिहार, लायन संजय बैजल, लायन सुदर्शन दुआ, लायन प्रशांत दुबे, लायन ओम मदान, लायनअमित राठौर, लायन रोहित जैन, लायन दीपक मरवाह, लायन रेखा दुआ, लायन संदीप मित्तल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।