scriptहरियाली तीज उत्सव में दिखा विभिन्न प्रदेशों की झलक, Article 370 हटने की भी थी खुशी | Hariyali Teej utsav celebrate agra | Patrika News
आगरा

हरियाली तीज उत्सव में दिखा विभिन्न प्रदेशों की झलक, Article 370 हटने की भी थी खुशी

माथुर वैश्य केन्द्रीय महिला मण्डल व हरियाली समिति द्वारा आयोजित किया गया हरियाली तीज उत्सवतीज क्वीन के साथ आयोजित की गईं विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रांतों के 180 महिला मण्डलों ने लिया भाग

आगराAug 11, 2019 / 07:48 pm

धीरेंद्र यादव

Hariyali Teej utsav

Hariyali Teej utsav

आगरा। महारास का परमआनन्द, देशभक्ति में डूबे मन और सावन की मस्ती। कुछ इसी अनोखे अंदाज में माथुर वैश्य केन्द्रीय महिला द्वारा हरियाली समिति के सहयोग से 21वां हरियाली तीज उत्सव का आयोजन उत्साह व उमंग के साथ किया गया। पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
ये भी पढ़ें – #UPDusKaDum मुहम्मद गौरी भी चन्द्रवाड़ जैन मंदिर को नहीं तोड़ सका था, जानिए 10 रोचक तथ्य

Hariyali Teej utsav
इस तरह हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारम्भ आकाश में गुब्बारे उड़ाकर व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मण्डल की पदाधिकारी सदस्यों ने दीप जलाकर किया। दीपिता गुप्ता ने विभिन्न प्रांतों से आयीं 108 महिला मण्डल की 400 से धिक सदस्याओं का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां एक ओर एसिड एटैक पीड़ित युवतियों के हौंसले और दर्द को दर्शाया गया। वहीं सावन के गीतों और राजस्थान के धूमर की मस्ती के साथ और (आयी पूनम की प्यारी रात, रास रचे कृष्ण कान्हा…) का परमानन्द भी था।
ये भी पढ़ें – Yamuna expressway पर कार में लगी आग, ड्राइवर जिन्दा जला, दो व्यापारी झुलसे

Hariyali Teej utsav
हुआ सम्मान
इस मौके पर फतेहाबाद, फिरोजाबाद व गुजरात महिला मण्डल की टीम को बेहतर कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। रक्तदान करने वाली सदस्याओं व 28 मेधावी विद्यार्थियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन रूपम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय महिला मण्डल की अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीमा गुप्ता, महामंत्राणी दीपिता गुप्ता, स्वदेश गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, कुमकुम गुप्ता आदि मौजूद थीं।
ये भी पढ़ें – Article 370 के नाम पर दो-तीन परिवार हजारों करोड़ रुपये का बंदरबांट कर रह थे, देखें वीडियो

Hindi News / Agra / हरियाली तीज उत्सव में दिखा विभिन्न प्रदेशों की झलक, Article 370 हटने की भी थी खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो