आगरा

आगरा में गुर्जर आंदोलन का बड़ा असर, जानिए कौन सी ट्रेन हुई निरस्त

अब तक तीन लाख टिकट रिफंड हुए, आगरा से होकर जाने वाली 15 ट्रेनें निरस्त

आगराFeb 12, 2019 / 11:26 am

अभिषेक सक्सेना

आगरा। आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर पटरी पर हैं और आंदोलन कर रहे हैं। इसका सीधा असर रेल यात्रियों पर पड़ रहा है। आगरा से होकर जाने वाली 15 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। वहीं सात ट्रेनों के रूट बदलकर निकाला जा रहा है। यात्रियों को तीन लाख से अधिक का रिफंड किया जा चुका है।
रेल और सड़क यातायात हुआ प्रभावित
राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर चल रहे गुर्जर आंदोलन से रेलवे और सडक यातायात ठप हो गया है। आगरा से बयाना रूट पर जाने वाली 15 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। सात ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर निकाला जा रहा है, इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। घंटों रेलवे स्टेशन पर बस स्टैंड पर इंतजार करना पड रहा है। इन यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है, इसमें बडी संख्या में विदेशी पर्यटक भी हैं।
लगातार टिकट रिफंड करा रहे यात्री
गाड़ियों के निरस्त होने के बाद रेलवे द्वारा यात्रियों को रिफंड का भुगतान किया जा रहा है। अब तक करीब तीन लाख रुपये का रिफंड किया गया है। रेलवे यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ये गाड़ियां हुईं निरस्त
आरक्षण के चलते कोचिवेलु चंडीगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, मुंबई अमृतसर गोल्डन टेंपल, चंडीगढ मडगांव राजधानी, राजधानी, इंदौर जम्मूतवी एक्सप्रेस, मडगांव निजामुददीन राजधानी, जनता एक्सप्रेस, इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस, बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस, नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी, पटना कोटा एक्सप्रेस, निजामुदृदीन पुणे एक्सप्रेस, मुंबई निजामुदृदीन अगस्त क्रांति को निरस्त कर दिया गया है।

Hindi News / Agra / आगरा में गुर्जर आंदोलन का बड़ा असर, जानिए कौन सी ट्रेन हुई निरस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.