आगरा

आगरा में खोया दंपत्ति का कुत्ता, ढूंढने वाले को मिलेगा 20 हजार रुपए का इनाम 

Agra News: गुरुग्राम से आगरा घूमने आए एक दंपती का एक कुत्ता होटल से कहीं गायब हो गया। उन्होंने कुत्ते को खोज कर लाने वाले को 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

आगराNov 06, 2024 / 02:36 pm

Swati Tiwari

Agra News: दिवाली पर गुरुग्राम से आगरा घूमने आए एक दंपत्ति का कुत्ता होटल से लापता हो गया। ये दंपत्ति फतेहाबाद रोड स्थित होटल में रुके थे। इस होटल में पालतू जानवरों की देखरेख का इंतजाम था, इसलिए दोनों अपने पालतू कुत्तों को भी साथ ले आए। लेकिन उनका एक डॉग होटल से कहीं लापता हो गया जिसके बाद से ये दंपत्ति काफी परेशान हैं। वह तीन दिन से वहां रूककर अपने कुत्ते को ढूंढ रहे हैं । उन्होंने पोस्टर छपवा कर शहर में लगवाए हैं। कुत्ते को ढूंढ़कर लाने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

क्या है पूरा मामला? 

गुरुग्राम के दीपायन परिवार के साथ एक नवंबर को आगरा आए थे। वह फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज व्यू में रुके थे। उनके साथ दो कुत्ते थे। 3 नवंबर की सुबह वह कुत्ते को होटल में छोड़कर फतेहपुर सीकरी घूमने चले गए। इसी बीच होटल से कॉल आया कि उनका एक कुत्ता कहीं गायब हो गया है। उन्होंने होटल ताज व्यू, मेट्रो स्टेशन के आसपास, शाहजहां पार्क और आगरा गोल्फ कोर्स में ग्रेहाउंड को तलाश की। सीसीटीवी में कुत्ते को आखिरी बार मेट्रो स्टेशन के पास में देखा गया था। 
यह भी पढ़ें

शादी के मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, डिमांड पूरी न होने पर दूल्हा नहीं लाया बारात

ढूंढने वाले को 20 हजार का इनाम 

काफी तलाश करने के बाद भी कुत्ते का कुछ भी पता नहीं चला। दंपत्ति ने परेशान होकर कुत्ते की फोटो छपवाई और ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए देने की बात कही। अब वह 20 हजार रुपए देने की भी बात कह रहे हैं। उन्होंने कुत्ते का नाम ग्रेहाउंड बताया है। ये जर्मन शेफर्ड की क्रॉस ब्रीड है और उसके गले पर एक चीप भी लगी है। एसओ पर्यटन प्रीति चौधरी ने बताया कि पर्यटक ने गुमशुदगी लिखवाई है। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / आगरा में खोया दंपत्ति का कुत्ता, ढूंढने वाले को मिलेगा 20 हजार रुपए का इनाम 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.