BCCI ने आगरा की बेटी को बनाया महिला चयन समिति का प्रमुख
हेमलता काला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ किया।
Former cricketer Hemlata Kala
आगरा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर हेमलता काला को महिला चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया है। वो प्रदेश की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिनके नाम ये उपलब्धि हासिल हुई है। पूर्व महिला क्रिकेटर हेमलता काला आगरा की रहने वाली हैं। यहीं पली-पढ़ीं। बैकुंठी देवी कॉलेज से उन्होंने स्नातक किया।
आलराउंडर हैं हेमलता
हेमलता वर्ष 1988 से 1995 यूपी महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलीं। इसके बाद 1996 से 2010 तक रेलवे टीम से क्रिकेट खेला। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 26 जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ किया। वो दस साल तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा रहीं। एक दिवसीय क्रिकेट में उनका चयन आलराउंडर के तौर पर हुआ था।
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट
दाएं हाथ की बल्लेबाज और मीडियम फास्ट बाॅलर हेमलता काला ने 15 जुलाई 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 110 रन रहा। उन्होंने सात टेस्ट मैच में 503 रन बनाए। हेमलता काला ने अंतिम टेस्ट मैच 29 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। वहीं, 78 वनडे मैच में 1023 रन बनाए।
आगरावासियों को नाज
हेमलता भारतीय रेलवे महिला क्रिकेट टीम और यूपी महिला सीनियर क्रिकेट टीम कोच भी रह चुकी हैं। अब उनके नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। हेमलता काला की इस उपलब्धि पर आगरावासियों को नाज है।
Hindi News / Agra / BCCI ने आगरा की बेटी को बनाया महिला चयन समिति का प्रमुख