यह बात एक विदेशी पर्यटक और इंफ्लुएंसर ने मंगलवार को अपने बुजुर्ग पिता के साथ ताजमहल की लाइन में लगने के दौरान होने वाली परेशानियों को सोशल मीडिया पर एक के माध्यम से साझा की। टूरिस्ट का नाम मुराद है और वह उज्बेकिस्तान का रहने वाला है।
बुजुर्ग को काफी देर तक करना पड़ा इंतजार
दरअसल, मंगलवार को एक विदेशी टूरिस्ट अपने पापा के साथ खुशी-खुशी आगरा के ताजमहल घूमने पहुंचा। ताजमहल को देख बाप और बेटा दोनों बहुत खुश हुए। दोनों ने विदेशी पर्यटक गेट से एंट्री की। इसके बाद जब सिक्योरिटी चेंकिंग की लाइन में लगे। उनके बुजुर्ग पिता को भी लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ा। काफी देर बाद उनकी सिक्योरिटी जांच का नंबर आया और फिर वे स्मारक परिसर में प्रवेश कर पाए। उन्होंने अपनी व्यथा को एक पोस्ट के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा किया। कहा कि वह दुनिया के 70 देशों में भ्रमण कर चुके हैं और भारत तथा ताजमहल आकर काफी खुश हैं। यहां पर सब कुछ बहुत अच्छा है, लेकिन जो समस्या उन्होंने महसूस की, वह साझा कर रहे हैं। उनकी भारत सरकार से गुजारिश है कि ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों के लिए अलग लाइन बनाई जाए। ताकि उनकी सुरक्षा जांच भी अलग से हो सके और समय की बर्बादी न हो।
यह भी पढ़ें