आगरा

Citizenship Amendment Act 2019: आरएसएस के संगठन एबीवीपी को समर्थन करना पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज

नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करना आरएसएस के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को महंगा पड़ गया।

आगराDec 18, 2019 / 12:54 pm

धीरेंद्र यादव

नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करना आरएसएस के संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को महंगा पड़ गया। समर्थन में प्रदर्शन करने पर पुलिस ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर 188 में कार्रवाई की है, वहीं विरोध में प्रदर्शन करने वाले सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि पांच नामजद और करीब 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें – हड़ताली लेखपालों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 45 लेखपाल निलंबित, फिर भी धरना है जारी

पुलिस ने लिया हिरासत में
जामिया मिलिया के छात्रों के समर्थन में आगरा विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन पर पहुंचे सपा छात्रसभा के पांच पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। सपा छात्रसभा के आलोक यादव, आशीष यादव, अमित प्रताप यादव, केके यादव व कादिर कुरैशी को पुलिस ने गेट नंबर तीन से गिरफ्तार किया और पुलिस थाने ले आई। बाद में इन्हें छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें – Weather Alert: गलनभरी सर्दी का सितम जारी, पारा पहुंचा 8 डिग्री तक, जानिये अगले तीन दिन के मौसम का हाल


विद्यार्थी परिषद को समर्थन पड़ा महंगा
एक तरफ जहां सपा छात्र सभा द्वारा हंगामा करने पर एफआईआर के बाद गिरफ्तारी हुई, तो वहीं नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर भी 188 में कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई शहर में लगी धारा 144 का उल्लंघन करने पर हुई। हालांकि एबीवीपी का प्रदर्शन शांति पूर्ण रहा। शहीद स्मारक पर हुए इस समर्थन को लेकर पदाधिकारियों ने छात्रों से अपील की, कि वे नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम के चक्कर में न पड़ें।

Hindi News / Agra / Citizenship Amendment Act 2019: आरएसएस के संगठन एबीवीपी को समर्थन करना पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.