आगरा

पद्मावत एक्सक्लूसिव: रणवीर की दीवानी दिखीं लड़कियां, तो दीपिका, शाहिद की एक्टिंग को बताया दमदार

पद्मावत की रिलीज के बाद दर्शकों की पहली राय, पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रीमियर शो देखकर दर्शकों को पसंद आई भंसाली की फिल्म

आगराJan 25, 2018 / 10:50 am

अभिषेक सक्सेना

आगरा। देश भर में विरोध के बाद आगरा में पदमावत कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच रिलीज हुई। रिलीज का पहला प्रीमियर शो हाउस फुल रहा। आगरा में फिल्म पद्मावत को लेकर भारी विरोध हुआ था। लेकिन, सर्व मल्टीप्लेक्स में रिलीज के बाद दर्शकों ने जब फिल्म देखी, तो उन्होंने भंसाली की फिल्म को सराहा।
 

पद्मावत की रिलीज के लिए तैनात हुई भारी पुलिस
आगरा में संजय लीला भंसाली की मूवी पद्मावत की रिलीज को लेकर हो रहे विरोध के बाद सर्व मल्टीप्लेक्स में दो प्रीमियर शो हुए। एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह, एडीएम सिटी केपी सिंह सहित पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पद्मावत का प्रीमियर शो देखने के लिए भीड़ उमड़ी। शाम छह बजे से पहला प्रीमियर शो हाउस फुल रहा तो दूसरा शो रात नौ बजे से भी हाउस फुल रहा। गुरुवार को संजय टॉकीज, मेहर सहित शहर के मल्टीप्लेक्स में मूवी रिलीज होगी। विरोध को देखते हुए सभी हॉल में मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई है।
 

तोड़फोड़ की तो होगी सख्त कार्रवाई
पद्मावत का विरोध कर रहे संगठनों से एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह, एडीएम सिटी केपी सिंह ने राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिकरवार को बातचीत के लिए कलेक्ट्रेट बुलाया। इसमें उन्होंने साफ चेतावनी दी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तोड़फोड़ आदि अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन्हें शांतिपूर्वक विरोध करने की अनुमति दी है।
 

दीपिका, रणवीर की एक्टिंग के हुए दीवाने
सर्व मल्टीप्लेक्स में पदमावत का प्रीमियर शो देखने वालों ने दीपिका पादुकोण के अभिनय की तारीफ की है। फिल्म में शाहिद की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। दीपक ठाकुर ने ये तक कह दिया कि वो एक ठाकुर है और जिस तरीके से रामायाण, महाभारत में क्षत्रियों का वर्णन है भंसाली ने उसी तरह इस फिल्म में क्षत्रियों को दिखाया है। उसने विरोध करने पर संजय लीला भंसाली से माफी भी मांगी। एक बार फिर से महिलाएं रणवीर सिंह की दीवानी दिखीं। महिलाओं ने कहा कि फिल्म में बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है। इस दौरान सर्व प्रकाश कपूर ने कहा कि फ़िल्म का कोई भी दृश्य ग़लत नहीं है। जो विरोध कर रहे हैं पहले वो फ़िल्म देखने के बाद कुछ भी गलत नहीं करेंगे। मॉल संचालक सर्वप्रकाश कपूर ने कहा कि फिल्म सभी को अच्छी लगी है। इसलिए गुरुवार को दर्शक फिल्म देख सकेंगे।

Hindi News / Agra / पद्मावत एक्सक्लूसिव: रणवीर की दीवानी दिखीं लड़कियां, तो दीपिका, शाहिद की एक्टिंग को बताया दमदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.