आगरा

Eid Ul Fitr 2019: ताजमहल पर सजदे में झुके हजारों सिर, गले मिलकर एक-दूसरे से कहा ईद मुबारक, देखें ये तस्वीरें

मस्जिदों से ईद-उल-फितर का चांद दिखाई देने की औपचारिक घोषणा की गई

Jun 05, 2019 / 09:21 am

धीरेंद्र यादव

1/6

लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। ताजमहल पर इस मौके पर नमाजियों का प्रवेश निशुल्क रहा।

2/6

नमाज के बाद लोगों ने घर जाकर एक दूसरों को ईद की मुबारक बाद दी। ताजमहल पर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई।

3/6

ईद पर माहौल खुशनुमा रहा। ईद की खुशियां छोटे बड़ों में देखते ही बनती थीं।

4/6

चांद दिखने के बाद रोजेदारों ने एक दूसरे को मुबारक दी। आगरा में बुधवार को ईद का त्योहार मनाने के लिए हिलाल कमेटी ने एलान किया है।

5/6

ताजमहल पर सुबह सात से 10 बजे तक नमाज अदा की गई।

6/6

ईद उल फितर पर ताजमहल में नमाज के लिए पांच जून को सुबह 7 से 10 बजे तक निशुल्क प्रवेश किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Agra / Eid Ul Fitr 2019: ताजमहल पर सजदे में झुके हजारों सिर, गले मिलकर एक-दूसरे से कहा ईद मुबारक, देखें ये तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.