आगरा

बड़े और छोटे व्यापारियों के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, अब हर माह होगी ये बैठक

डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आयुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में दिए निर्देश।

आगराMar 18, 2018 / 01:00 pm

धीरेंद्र यादव

Dr. Anup Chandra Pandey

आगरा। अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त उप्र शासन डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आयुक्त सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत परामर्श समिति की बैठक में प्रतिभाग करते हुए कहा कि अधिकारी उद्यमियों की समस्याओं का समय से निराकरण करें और उनके हित में उद्योग बन्धु की नियमित बैठकें आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना के अन्तर्गत उद्योगों के अच्छे प्रस्ताव जनपदों से भेजा जाएं, ताकि उद्योगों में गुणवत्तापूर्ण सुधार के साथ ही अधिकाधिक उद्योगों की स्थापना हो सके और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप अधिकाधिक रोजगार का सृजन हो सके।
उन्होंने आगरा , अलीगढ़, झांसी व चित्रकूट धाम मण्डल के अन्तर्गत आने वाले 15 जनपदों के उद्यमियों व सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए, उनकी समस्याओं व उनके सुझावों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हर जनपद के उत्पाद की अलग-अलग स्थिति होती है। अतः उसकी आवश्यकता के अनुसार योजनाएं बनाकर उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के तहत सभी जनपदों के शिल्पियों के उत्पादन में गुणवत्ता, आकर्षकता एवं उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।
विदेशों तक हो पहुंच
ई-मार्केटिंग एवं बड़ी-बड़ी कम्पनियों से मिलकर शिल्पियों के प्रोडक्ट को बाजार में बेचना है। वहीं दूसरी ओर आधुनिक मशीनों के द्वारा उनके उत्पाद में और अधिक गुणवत्ता लानी है। उन्होंने शिल्पियों की कलाओं में और निखार लाने के लिए उनको प्रशिक्षण देने एवं देश-विदेश में लगने वाले राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय मलों में उद्यमियों के साथ भागीदारी कराने पर जोर दिया। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिया कि जिलाधिकारियों के माध्यम से विदेश में प्रतिवर्ष लगने वाले मेलों के लिए शिल्पियों को चिन्हित किया जाय।
ये भी पढ़ें –

नववर्ष संवत 2075 के आगमन का स्वागत, भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य

एलएलबी के छात्र ने फुटपाथ पर रहने वाली मासूम के साथ की दरिंदगी, पहुंचा सलाखों के पीछे

Hindi News / Agra / बड़े और छोटे व्यापारियों के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, अब हर माह होगी ये बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.