ये भी पढ़ें – मधुमेह की आ गई है नई दवा, अब गुर्दा खराब होने का डर नहीं आयोजक डॉक्टरों के चेहरे खिले
चार दिवसीय एपीकॉन की सफलता से आयोजन समिति के डॉक्टरों के चेहरे खिले हुए थे। डॉ. अंजना पांडे ने एपीकॉन को डॉक्टरों का महाकुम्भ बाते हुए कहा कि भारत के कोने-कोने से आए सभी डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा अवसर था। सीनियर्स का अनुभव प्राप्त करने का साथ ही हम अपने पुराने दोस्तों से मिल पाये हैं। डॉ. निखिल पुरसनानी ने कहा कि डॉक्टरी पेशे के बिजी दिनचर्या से कुछ दिन एपिकॉन में आकर रिफ़्रेशमेंट के साथ साथ सभी ने आधुनिक तकनीकों की जानकारी और दूर देशों से आए एक्सपर्ट्स और वरिष्ठ डॉक्टर के अनुभव और ज्ञान को भी अर्जित किया जो एक सौभाग्य की बात है।
चार दिवसीय एपीकॉन की सफलता से आयोजन समिति के डॉक्टरों के चेहरे खिले हुए थे। डॉ. अंजना पांडे ने एपीकॉन को डॉक्टरों का महाकुम्भ बाते हुए कहा कि भारत के कोने-कोने से आए सभी डॉक्टर्स और स्टूडेंट्स के लिए यह सुनहरा अवसर था। सीनियर्स का अनुभव प्राप्त करने का साथ ही हम अपने पुराने दोस्तों से मिल पाये हैं। डॉ. निखिल पुरसनानी ने कहा कि डॉक्टरी पेशे के बिजी दिनचर्या से कुछ दिन एपिकॉन में आकर रिफ़्रेशमेंट के साथ साथ सभी ने आधुनिक तकनीकों की जानकारी और दूर देशों से आए एक्सपर्ट्स और वरिष्ठ डॉक्टर के अनुभव और ज्ञान को भी अर्जित किया जो एक सौभाग्य की बात है।