आगरा

रक्षाबंधन पर जिलाधिकारी के इस आदेश ने उड़ाये मिष्ठान विक्रेताओं के होश, इन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई न करने वाले अधिकारियों का वेतन रोकने के दिये गये आदेश।

आगराAug 25, 2018 / 08:38 pm

धीरेंद्र यादव

DM N G Ravi kumar

आगरा। रक्षाबंधन से पहले जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सभी अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई गई है। ये कार्रवाई मिलावटखोरों पर मेहरबानी को लेकर हुई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई से अधिकारियों में अफरा तफरी मची हुई हैं, वहीं मिलावटखोरों के होश उड़े हुए हैं।
ये भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर इस समय का रखें विशेष ध्यान, ये समय भाई बहन के लिए नहीं होगा अच्छा, जानिये क्या है शुभ मुहूर्त

बैठक में दिये निर्देश
जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अपना दायित्व ठीक प्रकार से निर्वहन न करने तथा बैठक में पूरी तैयारी से न आने पर विभाग के सभी अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने गत वर्ष तथा इस वर्ष में अब तक लिए सैम्पलों की प्राप्ति रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए बैठक में कहा कि सैंपलों की प्राप्ति रिपोर्ट का परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन मामलों में अपेक्षित कार्रवाई क्यों नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें – किसानों के लिए बड़ी खबर, अब बिजली के बिल से मिलेगी मुक्ति, सिंचाई के लिए यूपी सरकार की इस योजना का उठायें लाभ

ये भी दिये निर्देश
जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने सभी फूड इस्पेक्टरों व विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक जांच प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से करते हुए उसकी वीडियो ग्राफी भी करायें। बता दें कि त्योहार के समय मिलावटखोरों का बड़ा खेल शहर में शुरू हो जाता है। पिछले वर्षों में शहर में बड़ी संख्या में मिलावटखोरों के प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई हुई और सैम्पल भी भरे गये, लेकिन ये कार्रवाई सिर्फ छापों तक ही सीमित रह गई। सैम्पल रिपोर्ट में क्या आया, ये किसी को जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर ये बहनें नहीं कर पायेंगी रोडवेज बस का मुफ्त में सफर

Hindi News / Agra / रक्षाबंधन पर जिलाधिकारी के इस आदेश ने उड़ाये मिष्ठान विक्रेताओं के होश, इन पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.