यह खबर भी पढ़ें- विद्युत विभाग की आसान किश्त जमा योजना 31 जनवरी 2020 तक बढ़ी कौन हैं प्रभुनरायण सिंह प्रभुनरायण सिंह मूलत: बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले हैं। वहब 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। बीकॉम ऑनर्स और एलएलबी की उन्होंने पढ़ाई की है। इससे पहले वह 27-072013 से 19-01-2016 तक एमडी डीवीवीएनल के तौर पर आगरा में तैनात रह चुके हैं। फिलहाल वह लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी के तौर पर तैनात थे।
यह खबर भी पढ़ें- बुलियन व्यापारी की हत्या या आत्महत्या, परिजनों ने जांच एजेंसियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप वहीं एनजी रवी कुमार को सचिव पर्यटन, संस्कृति बनाया गया है।