scriptदेवकीनंदन ठाकुर बोले-कृष्‍ण को मुक्त कराकर मंदिर में बैठाना है | Devkinandan Thakur said – lord Krishna in temple | Patrika News
आगरा

देवकीनंदन ठाकुर बोले-कृष्‍ण को मुक्त कराकर मंदिर में बैठाना है

देवकीनंदन ठाकुर हनुमान सेना के सनातन जागृति सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्रीकृष्‍ण के विग्रह दबे हैं। जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आता, तब तक म‌स्जिद की सीढ़ियों से अपने जाने पर रोक लगाई जाए।

आगराOct 26, 2023 / 10:26 pm

Upendra Singh

devki_nandan_thakur.jpg
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा की केशव देवजी यानी भगवान कृष्‍ण की जो मूर्तियां जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दफन हैं। उन्हें निकाला जाए। सम्मान उनके स्‍थान पर श्रीकृृष्‍ण जन्म भूमि में स्‍थापित किया जाए। इसके लिए हम संवैधानिक लड़ाई लड़ रहे हैं। यह कहना था देवकी नंदन ठाकुर का। देवकीनंदन ठाकुकर बुधवार को हनुमान सेना के सेक्टर 11 स्थित बड़े मैदान पर आयोजित सनातन जागृति सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे।
मनकामेश्वर नाथ मंदिर में लिया आशीर्वाद
सम्मेलन से पूर्व देवकी नंदन ठाकुरजी सहित अन्य वक्ताओं ने मनकामेश्वर नाथ मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया। जामा मस्जिद मामले में याचिका दायर करने वाले महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ये लड़ाई इतिहास के साक्ष्यों से लड़ी जा रही है। इस दौरान श्रीश्री 108 कृष्णदास महाराज, हेलिकॉप्टर बाबा के नाम से प्रसिद्ध संदीप महाकाल, चैतन्य अरुण पुरी महाराज ने भी विचार व्यक्त किए। ज्ञानेंद्र सिंह फौजदार, वीरेंद्र अग्रवाल,जितेंद्र कुशवाह, लोकपाल चाहर, अविनाश राणा, अमित चौधरी, जयदीप गोला, आकाश ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Agra / देवकीनंदन ठाकुर बोले-कृष्‍ण को मुक्त कराकर मंदिर में बैठाना है

ट्रेंडिंग वीडियो