‘ट्रस्ट 1000 लोगों को आजीवन गोद लेने के लिए तैयार’
दरअसल, बजरंग आश्रम चौरंगा बीहड़ में कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा, “कश्मीर और पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। वहां के हिंदू को यहां आने दें। उनका ट्रस्ट 1000 लोगों को आजीवन गोद लेने के लिए तैयार है। बांग्लादेश में अत्याचार के मामले में सनातनी भीष्म की तरह मौन न रहें।”कथावाचक ने की सनातन बोर्ड के गठन की मांग
कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि संविधान को बचाने की दुहाई देने वाले नेता क्या टूटे मंदिरों को बनवाएंगे? उन्होंने सांकेतिक भाषा में कृष्ण जन्म भूमि का मुद्दा उठाया और कहा कि बहन, बेटियों को बचाने, धर्म को बचाने के लिए सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए। यह भी पढ़ें
संभल के 13 घरों में पुलिस ने की दबिश, तमंचा और 93 पुड़िया स्मैक बरामद
‘बच्चों को कुसंग से बचाएं, दें संस्कार’
देवकी नंदन ठाकुर ने भागवत कथा के दौरान कहा, “बच्चों को कुसंग से बचाइए। बचपन में काम, क्रोध, ईर्ष्या नहीं होती। इसलिए उन्हें कथा में लाइए। रोजाना सूरज को जल चढ़वाएं जिससे सनातनी बन सकें। बच्चे कृष्ण जानें इससे न केवल उनका चरित्र निर्माण होगा, बल्कि वे ईश्वर के प्रति आस्था और संस्कारों से जुड़ सकेंगे।” यह भी पढ़ें