पत्रिका न्यूज नेटवर्कआगरा। ब्रज क्षेत्र में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन में आगरा में तीन और फिरोजाबाद में दो ने दम तोड़ दिया जबकि सैकड़ों की संख्या में बच्चे, युवा और महिलाएं बीमार पड़ी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार डेंगू की रोकथाम को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन प्रयास असफल साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें— मेडिकल रिपोर्ट में हुई किशोरी से दुष्कर्म की पुष्टि, आरोपी को भेजा गया जेल आगरा में भी बढ़ रहे केसफिरोजाबाद में अब तक 180 से अधिक की डेंगू और बुखार से मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों बच्चे अभी भी बुखार से पीड़ित हैं। फिरोजाबाद में नगला विष्णु निवासी 12 वर्षीय कबीर पुत्र सुशील व आसफाबाद निवासी पार्षद की नातिन 7 वर्षीय तनाया पुत्री प्रमोद शर्मा की मौत हो गई। आगरा में बरहन के बुर्ज अतिबल निवासी 70 वर्षीय कैला देवी की डेंगू से मौत हो गई है। पिनाहट के राटोटी गांव में बुखार से 9 वर्षीय प्राची व चांदनी चौक मोहल्ले के 3 वर्षीय अमन की भी बीमारी से मौत हो गई। सबसे अधिक डेंगू और बुखार के मामले फिरोजाबाद में सामने आ रहे हैं। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके मृत्यु दर में कमी नहीं आ रही है। प्रदेश सरकार की टीम भी जिले में डेरा डाले हुए हैं। लोगों को गंदगी न करने की नसीहत दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती बीमार बच्चों के इलाज के लिए दूसरे जिलों से भी डॉक्टर यहां लगाए गए हैं।
Hindi News / Agra / ब्रज में डेंगू के डंक ने ली 5 और की जान, लगातार बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई लोगों की चिंता