70 फीसद आवक हुई कम
सिकंदरा फल मंडी के थोक विक्रेता शिव कुमार ने बताया कि दशहरी आम की आमद 70 फीसद तक घट गई है। गुणवत्ता भी प्रभावित हुई और अगले तीन सप्ताह के बाद दशहरी बाजार में मुश्किल ही नजर आएगा। दशहरी आम सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली प्रजाति है। जब पेड़ों पर बोहर आया था, उस समय ठंड अधिक पड़ गई थी। इससे बोहर झड़ गया था। 30 से 40 फीसद का उसमें नुकसान का आंकलन है। इसके बाद जब पेड़ों पर बची हुई फसल आधी- अधूरी ग्रोथ कर चुकी थी, तो दो बार भीषण आंधी ने नुकसान पहुंचाया।
आसमान पर पहुंचा रेट
आम के थोक विक्रेता लालराम ने बताया कि दशहरी आम का रेट इस बार आसमान छू रहा है। पिछले वर्ष थोक के रेट 10 से 15 के आस पास थे, जो इस बार 25 से 35 रुपये तक है। इसमें सभी तरह के आकार और गुणवत्ता का आम सम्मिलित है। वहीं फुटकर की बात करें, तो दशहरी आम इस बार 40 से 50 रुपये किलो के हिसाब से बाजार में मिल रहा है।
यहां से आ रहे आम
सिकंदरा मंडी की बात करें तो यहां पास के जिला एटा, मैनपुरी के अलावा सीतापुर, मलिहाबाद, लखनऊ, कायमगंज, बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर आदि स्थानों में दशहरी आम की आवक है। आगरा में प्रतिदिन 80 से 100 छोटी-बड़ी गाडिय़ों की आवक हो रही है। गत वर्ष इन दिनों 200 और उससे अधिक गाडिय़ां आती थीं।