ये थी घटना
बताया गया कि प्रमोद नाम का युवक मुंडापाड़ा में आरओ प्लांट से पानी लेने गया था। वह पानी लेकर घर आ रहा था। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने टांग अड़ाकर उसे गिरा दिया। वह वहां से आकर परिवार के लोगों को लेकर पहुंचा तो उधर से बल्लू, अकरम, यूसुफ, शेरा और मजीद समेत सैकड़ों लोग आ गए। उन्होंने अनुसूचित जाति की बस्ती पर हमला बोल दिया। उधर, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पथराव दोनों ओर से हुआ। अकरम, शेरा पक्ष की ओर से बोतलें भी फेंकी गईं और फायर भी किए गए। पथराव में प्रमोद पक्ष के अरुण प्रसाद, धीरज, प्रमोद, चंद्रा देवी, प्रेम चंद घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर बलवाई भाग गए। कई घरों पर ताले लटके मिले।
बताया गया कि प्रमोद नाम का युवक मुंडापाड़ा में आरओ प्लांट से पानी लेने गया था। वह पानी लेकर घर आ रहा था। आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने टांग अड़ाकर उसे गिरा दिया। वह वहां से आकर परिवार के लोगों को लेकर पहुंचा तो उधर से बल्लू, अकरम, यूसुफ, शेरा और मजीद समेत सैकड़ों लोग आ गए। उन्होंने अनुसूचित जाति की बस्ती पर हमला बोल दिया। उधर, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पथराव दोनों ओर से हुआ। अकरम, शेरा पक्ष की ओर से बोतलें भी फेंकी गईं और फायर भी किए गए। पथराव में प्रमोद पक्ष के अरुण प्रसाद, धीरज, प्रमोद, चंद्रा देवी, प्रेम चंद घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर बलवाई भाग गए। कई घरों पर ताले लटके मिले।
सोमवार सुबह भी दिखी दहशत
मुंडापाड़ा में पूरी सड़क पत्थरों और कांच से पट गई थी। तनाव को देखते हुए छत्ता से लेकर सदर सर्किल तक की फोर्स तैनात की गई है। सोमवार सुबह भी इस क्षेत्र में तनाव देखने को मिला। एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस बवाल में शामिल आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।
मुंडापाड़ा में पूरी सड़क पत्थरों और कांच से पट गई थी। तनाव को देखते हुए छत्ता से लेकर सदर सर्किल तक की फोर्स तैनात की गई है। सोमवार सुबह भी इस क्षेत्र में तनाव देखने को मिला। एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि इस बवाल में शामिल आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।