2016.17 में अनर्ह व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारित करने के दोषी यूपी बोर्ड परीक्षा 2016.17 में अनर्ह व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारित करने के दोषी जिले के नौ प्रधानाचार्यों पर गाज गिरी है। शासन स्तर से हुई कार्रवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक ने संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों को तीन दिन में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। बताया गया है कि इस मामले में केवल प्रधानाचार्यों के निलंबन के आदेश ही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संज्ञान तब लिया, जब अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ये मामला उठाया।
इन पर हुई निलंबन की कार्रवाई
डीआईओएस डॉ.विनोद कुमार राय के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा 2016.17 में अनर्ह व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारित करने के दोषी जिले के नौ प्रधानाचार्यों पर गाज गिरी है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिछोह के प्रधानाचार्य को निलंबन के लिए अपर माध्यमिक शिक्षा से संस्तुति की गई है। शंकर लाल रामराज्य इंटर कॉलेज लादूखेड़ा में प्रबंधन नहीं है। यहां के प्रधानाचार्य के खिलाफ जीआईसी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह को एफआईआर दर्ज कराने और निलंबन की कार्रवाई के लिए कहा गया है। कुंज बिहारी राना किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमरौली कटारा, किशन सिंह नानिगराम उच्चतम माध्यमिक विद्यालय दुल्हारा, चंद्रप्रकाश दुबे एमएम शैरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहजादी मंडी, अर्जुन कुमार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिछोहा, प्रभात कुमार श्रीशंकरलाल रामराज्य इंटर कॉलेज लादूखेड़ा, रामप्रताप सिंह रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज कागारौल, सैयद मजहर अब्बास रिजवी एमएमओ इंटर कॉलेज, डॉ.प्रेमपाल शास्त्री डीएवी इंटर कॉलेज मोती कटरा के नाम शामिल है।
डीआईओएस डॉ.विनोद कुमार राय के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा 2016.17 में अनर्ह व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारित करने के दोषी जिले के नौ प्रधानाचार्यों पर गाज गिरी है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिछोह के प्रधानाचार्य को निलंबन के लिए अपर माध्यमिक शिक्षा से संस्तुति की गई है। शंकर लाल रामराज्य इंटर कॉलेज लादूखेड़ा में प्रबंधन नहीं है। यहां के प्रधानाचार्य के खिलाफ जीआईसी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह को एफआईआर दर्ज कराने और निलंबन की कार्रवाई के लिए कहा गया है। कुंज बिहारी राना किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमरौली कटारा, किशन सिंह नानिगराम उच्चतम माध्यमिक विद्यालय दुल्हारा, चंद्रप्रकाश दुबे एमएम शैरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहजादी मंडी, अर्जुन कुमार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिछोहा, प्रभात कुमार श्रीशंकरलाल रामराज्य इंटर कॉलेज लादूखेड़ा, रामप्रताप सिंह रफी अहमद किदवई इंटर कॉलेज कागारौल, सैयद मजहर अब्बास रिजवी एमएमओ इंटर कॉलेज, डॉ.प्रेमपाल शास्त्री डीएवी इंटर कॉलेज मोती कटरा के नाम शामिल है।