भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी और शिवबीर भदौरिया ने एमजी रोड स्थित एक होटल में बताया कि इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी के साथ कई बड़े नेता पहुंचेगे। उनके साथ ही मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और प्रदेशाध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में मोर्चा के सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री भी सम्मिलित होंगे, जो प्रशिक्षण के बाद जिला स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करेंगे।
यह भी पढ़ें – आजादी के 75 वर्ष: कांग्रेस निकालेगी हर लोकसभा क्षेत्र में 75 किमी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 14 सत्र में होगा प्रशिक्षण वर्ग ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम ने बताया कि 14 सत्र में प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होगा। वहीं इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, राष्ट्रीय प्रभारी प्रशिक्षण विभाग मुरलीधर राव युवाओं में जोश भरेंगे। यह कार्यक्रम फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड बैंकट हॉल में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – मायावती ने उपराष्ट्रपति पद को लेकर किया ऐलान, एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को देंगी समर्थन प्रशिक्षण वर्ग में ये विषय किए जाएंगे शामिल वहीं, क्षेत्रीय मंत्री गौरव राजावत ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन का इतिहास, कार्य पद्धति, कार्यकर्ता का व्यक्तित्व कैसा होना चाहिए, नए भारत की नींव में युवाओं का योगदान के साथ अन्य विषय भी भी शामिल किए जाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय नेतृत्व जुटा हुआ है।