Chhath Puja Holiday: यूपी में 7 नवंबर को स्कूल खुलेंगे या रहेंगे बंद? छठ की छुट्टी पर जानें लेटेस्ट अपडेट
Chhath Puja Holiday: यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में छठ का महापर्व जारी है। वहीं, बिहार और दिल्ली की सरकार ने छठ के अवसर पर छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यूपी में छठ के अवसर पर छुट्टी है या नहीं…
Chhath Puja Holiday: दिवाली के बाद यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में छठ की धूम है। साल 2024 में छठ 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के मुताबिक, छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है। ऐसे में बिहार सरकार ने छठ के अवसर पर छुट्टी का आदेश जारी किया है। वहीं, यूपी में छुट्टी को लेकर क्या स्थिति है आइए जानते हैं…
उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने छठ महापर्व पर सरकार से सार्वजनिक अवकाश की मांग की है। इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि छठ के अवसर पर महिलाएं दो दिनों तक निर्जला रहकर भगवान सूर्य की उपासना करती हैं। ऐसे में इस पर्व पर अवकाश घोषित करना जरूरी है।
इसके साथ ही अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने छठ के दौरान घाटों पर साफ – सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई है। फिलहाल, छठ की छुट्टी को लेकर सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 7 नवंबर को यूपी में स्कूल खुले रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में 15 नवंबर को देव दिवाली के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। RBI की लिस्ट के मुताबिक, इस दिन प्रदेश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, दिवाली के करीब 15 दिन बाद कार्तिक की पूर्णिमा को देव दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने इस दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था। इसलिए, देव दीपावली का त्यौहार शैतान पर भगवान शिव की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, यह त्योहार भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय की जयंती पर भी मनाया जाता है।
Hindi News / Agra / Chhath Puja Holiday: यूपी में 7 नवंबर को स्कूल खुलेंगे या रहेंगे बंद? छठ की छुट्टी पर जानें लेटेस्ट अपडेट