आगरा

‘छपाक’ बहुसंख्यकों के खिलाफ बड़ी साजिश, फिल्म के प्रदर्शन पर आक्रोश, पुलिस अलर्ट

सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

आगराJan 10, 2020 / 09:53 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ पर आरएलडी ने उग्र प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। आरएलडी नेता रामवीर सिंह का कहना है कि ‘छपाक’ बहुसंख्यकों के खिलाफ बड़ी साजिश है। इस विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट है। आगरा के हर सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने विगत दिवस सिनेमा हॉल और मॉल के मैनेजर के साथ बैठक की।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शुक्रवार को रिलीज होने जा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बता दें कि कई संगठनों ने फिल्म का विरोध करने की धमकी दी है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं मॉल और सिनेमा प्रबंधन की ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
उग्र प्रदर्शन का ऐलान
राष्ट्रीय लोकदल ने छपाक फिल्म का विरोध करते हुए कलक्ट्रेट में एसीएम तृतीय को ज्ञापन सौंपकर निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। चेतावनी दी है कि अगर फिल्म का प्रसारण किया तो सिनेमा हॉल पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी रामवीर सिंह ने कहा कि फिल्म छपाक एसिड अटैक पीड़िता की सच्ची घटना पर बनाई गई लेकिन कहानी और किरदारों को बदला गया है। यह बहुसंख्यकों के खिलाफ साजिश का हिस्सा है। फिल्म का प्रसारण नहीं होने दिया जाएगा।

Hindi News / Agra / ‘छपाक’ बहुसंख्यकों के खिलाफ बड़ी साजिश, फिल्म के प्रदर्शन पर आक्रोश, पुलिस अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.