भाजपा सांसद के भाई समेत 10 के खिलाफ केस दर्ज
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार पीएनसी और एनएचएआई अधिकारियों को 10 लाख रुपए की रिश्वत मामले में रंगे हाथ पकड़ा था। पकड़े गए आरोपियों में पीएनसी के सत्य नारायण अंगुलुरी, बृजेश मिश्रा, अनिल जैन और शुभम जैन के अलावा एनएचएआई छतरपुर के परियोजना निदेशक पुरुषोत्तम लाल चौधरी, कंसलटेंट शरद वर्मा, रेजीडेंट इंजीनियर प्रेम कुमार सिन्हा शामिल हैं। पीएनसी का पक्ष जानने के लिए चेयरमैन चक्रेश जैन और डायरेक्टर योगेश जैन के मोबाइल पर संपर्क किया। मोबाइल स्विच ऑफ हैं। यह भी पढ़ें