करीब पांच दिनों से तेज बुखार के बाद निजी पैथोलाजी में महिला की जांच कराई गई। इसमें वह पाजिटिव पाई गईं। लिहाजा उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल से एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, लगभग चार साल बाद स्वाइन फ्लू का मामला आया है। इसकी निजी लैब में पुष्टि हुई है। कॉलेज की वायरलोजी लैब में जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
स्वाइन फ्लू के लिए अलग इंतजाम नहीं, डेंगू वार्डों में रखे जाएंगे मरीज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बना हुआ है। यहां 10 बेड हैं। इसी तरह एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में आइसोलेशन वार्ड है। यहां कोविड की तरह संक्रमण से निपटने की सुविधा है। 10 बेड का डेंगू वार्ड यहां भी बनाया गया है। इसके अलावा कई विभागों में नए आईसीयू भी बन गए हैं। यह भी पढ़ें