यह भी पढ़ें
तूफान यास का असर : यहां दोपहर से हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग की सलाह- तीन दिन बिना काम घर से बाहर न निकलें
यह परिवाद आगरा के आरबीपुरम मौहल्ले में रहने वाले पंकज उपाध्याय ने प्रस्तुत किया है। पंकज उपाध्याय के अनुसार घटना 18 अप्रैल की है। वह अपने मकान में बनी दुकान से घर के लिए जरूरी सामान निकाल रहे थे। इसी दौरान फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी विनीत राणा चार-पांच पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उन्हे डंडों से पीटा। लॉकडाउन में दुकान खोलने का आरोप लगाते हुए उनकी मूक-बधिर मां किरन देवी से भी मारपीट कर दी। इतना ही नहीं पत्नी ज्योति समेत पिता प्रमोद उपाध्याय, भाई हरि गोपाल और भाभी वर्षा को भी पीट दिया। आरोप है कि इसके बाद। पुलिसकर्मी धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद फिर आए और घर में घुस आए और परिवार के कई लोगों को अपने साथ ले गई। इतना ही नहीं दूसरी बार भी घर की महिलाओं और मासूम बच्चों के साथ मारपीट की। यह भी पढ़ें