आगरा

बंटी-बबली ने फिर खेला खेल! महिला से उतरवा ले गए जेवरात

Agra News: आगरा के लोहामंडी में बंटी-बबली स्टाइल ठगी का मामला सामने आया है। शादी की मिठाई देने जा रही रश्मि से युवती और युवक ने बहाना बनाकर गहने ले लिए, बदले में नकली नोटों का पैकेट थमा दिया।

आगराDec 19, 2024 / 10:51 am

Aman Pandey

Agra News: आगरा के लोहामंडी में नौबस्ता चौराहे के पास मंगलवार को एक महिला के साथ टप्पेबाजी की वारदात हुई। इस बार वारदात को बंटी और बबली ने अंजाम दिया। हाल ही में यह पहली वारदात है जिसमें एक युवती भी शामिल है। शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।

बेटी की शादी की ‌मिठाई देने जा रही थी महिला

घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। हसनपुर, लोहामंडी निवासी रश्मि सिंह की हाल ही में बेटी की शादी हुई है। शादी के बाद वह अपनी ननद के घर मिठाई देने जा रही थीं। ननद लोहामंडी क्षेत्र में रहती हैं। रश्मि सिंह ने बताया कि लौटते समय उन्हें रास्ते में एक युवती मिली। युवती ने उन्हें रोका।

युवती परेशानी बताकर को रोका

युवती ने उनसे मथुरा का पता पूछा। बताया कि वह मुसीबत है। उसे पैदल ही मथुरा जाना पड़ेगा। उन्होंने युवती से कहा कि मुसीबत में है तो पुलिस के पास जाए। वह पैदल कैसे जाएगी। इसी दौरान वहां एक युवक आ गया। उसने युवती से कहा कि आंटी से किराए के रुपये ले ले। यह सुनकर उन्होंने कहा कि उनके पास रुपये नहीं है।
यह भी पढ़ें

सीएम का सलाहकार होने का दावा:मुख्य सचिव के हवाले से फर्जी आदेश कर दिया जारी

आरोपियों के जाने के बाद हुई ठगी की जानकारी

पीड़िता ने बताया कि पता नहीं युवक और युवती ने क्या किया। वह उनकी बात मानती चली गईं। उनके कहने पर उन्होंने अपनी अंगूठी और कान के टॉप्स उतारकर दे दिए। जिनकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थे। शातिरों ने उन्हें 500-500 के नोटों की गड्डी दिखाई। एक गड्डी पॉलीथिन में लपेटकर उनके बैग में डाल दी। उसमें नोट नहीं कागज लगे थे। ऊपर सिर्फ एक नोट लगा था। उसे भी शातिरों ने निकाल लिया। आरोपियों के जाने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ घटना हो गई।

Hindi News / Agra / बंटी-बबली ने फिर खेला खेल! महिला से उतरवा ले गए जेवरात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.