बेटी की शादी की मिठाई देने जा रही थी महिला
घटना दोपहर करीब तीन बजे की है। हसनपुर, लोहामंडी निवासी रश्मि सिंह की हाल ही में बेटी की शादी हुई है। शादी के बाद वह अपनी ननद के घर मिठाई देने जा रही थीं। ननद लोहामंडी क्षेत्र में रहती हैं। रश्मि सिंह ने बताया कि लौटते समय उन्हें रास्ते में एक युवती मिली। युवती ने उन्हें रोका।युवती परेशानी बताकर को रोका
युवती ने उनसे मथुरा का पता पूछा। बताया कि वह मुसीबत है। उसे पैदल ही मथुरा जाना पड़ेगा। उन्होंने युवती से कहा कि मुसीबत में है तो पुलिस के पास जाए। वह पैदल कैसे जाएगी। इसी दौरान वहां एक युवक आ गया। उसने युवती से कहा कि आंटी से किराए के रुपये ले ले। यह सुनकर उन्होंने कहा कि उनके पास रुपये नहीं है। यह भी पढ़ें