
bsp poster war
आगरा। आगरा सुरक्षित सीट पर बसपा की बगावत सामने आ रही है। बाहरी प्रत्याशी को उतारना गले की फांस बनता जा रहा है। पहले बसपा कार्यकर्ताओं ने बाहरी प्रत्याशियों के विरोध में पोस्टर लगाए। अब लोकसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी द्वारा पार्टी में बगावत के तेवर दिखाए गए हैं। शहर में बगावत के पोस्टर लगाए गए हैं। सुरक्षित सीट पर मायावती के नेताओं का रुख चुनाव में बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है।
बाहरी प्रत्याशी को उतारना पड़ सकता है भारी
बाहरी प्रत्याशी को उतारना बसपा के लिए गले की फांस बनता जा रहा है।पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी कुंवर चंद वकील ने शहर भर में हार्डिंग के माध्यम से पार्टी की ओर से नाराजगी दर्ज करा दी है। चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने पार्टी से आग्रह किया है कि जबरन थोपे गए प्रत्याशी को आगरा से हटाया जाए। पार्टी के इस तुगलकी फैसले के चलते पूर्व में भी जहां कई नेताओं को घर बैठाया गया है तो वहीं कुछ पार्टी छोड़ कर चले गए हैं।
पहले भी लग चुके हैं पोस्टर
बसपा के प्रभारी के लिए शहर में पहले भी पोस्टर लग चुके हैं। लेकिन, पार्टी नेताओं का कहना है कि ये पोस्टर जिसके द्वारा लगाए गए हैं। वो पार्टी का कार्यकर्ता नहीं था। बता दें कि ये पोस्टर छोटे लाल द्वारा लगाए गए थे। अब पूर्व प्रत्याशी कुंवर चंद्र वकील द्वारा लगाए गए पोस्टर चर्चाओं में हैं।
Updated on:
11 Feb 2019 05:51 pm
Published on:
11 Feb 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
