आगरा

बसपा ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान, भाजपा को चारों खाने चित करने की तैयारी

बहुजन समाज पार्टी ने जिला जोन इंचार्ज की घोषणा कीं, इन्हें मिली अहम जिम्मेदारी।

आगराJul 03, 2018 / 08:44 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सबसे बड़ा प्लान तैयार किया है। अपनी खोये हुए गौरव को वापस प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर से काम किया जाएगा, इसी को देखते हुए आगरा की सभी नौ विधानसभा सीटों पर जिला जोन इंचार्ज बनाए गए हैं। आगरा में तीन टीम काम करेंगी। प्रत्येक टीम में तीन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और प्रत्येक टीम के पास तीन विधानसभा क्षेत्र हैं।
ये भी पढ़ें – भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत का बना बड़ा प्लान, हर चौराहे पर होगी पुष्प वर्षा और…
यहां हुई बैठक
बहुजन समाज पार्टी की आगरा अलीगढ़ मंडल कार्यालय कालिंदी बिहार में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता आगरा अलीगढ़, देवी पाटन और फैजाबाद के जोनल इंचार्ज मुनसाद अली ने अध्यक्षता की। बैठक के दौरान इटावा के जोनल इंचार्ज संघप्रिय गौतम और हेमंत प्रजापति भी मौजूद रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही पुराना वैभव प्राप्त कैसे किया जाए, इस बारे में भी चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. भारतेन्दु अरुण ने बताया कि इसके साथ ही छह जुलाई को सूरसदन में होने वाले प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर भी रूप रेखा तैयार की गई।
ये भी पढ़ें – भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पांच जुलाई को आ रहे आगरा, यहां देखें पूरा कार्यक्रम

 

 

 

 

ये बना प्लान
आगरा में तीन टीम काम करेंगे।

टीम जिला जोन इंचार्ज विधानसभा क्षेत्र
टीम ए देवी सिंह, ध्रुव पाराशर और राघवेन्द्र सिंह आगरा उत्तर, दक्षिण और छावनी।
टीम बी विक्रम सिंह, जयप्रयाद और बनवारी लाल बाह, फतेहाबाद और एत्मादपुर।
टीम सी नेमचींद, कामरान अहमद और मुकेश सविता आगरा ग्रामीण, खेरागढ और फतेहपुर सीकरी।

 

ये भी पढ़ें – एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान नहीं, दलितों व पिछड़ों को आरक्षण देः राम शंकर कठेरिया

ये भी पढ़ें – बच्चे की मौत के बाद जागा प्रशासन, स्कूल वाहनों के लिए जारी किए बड़े निर्देश

Hindi News / Agra / बसपा ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान, भाजपा को चारों खाने चित करने की तैयारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.