यहां हुई बैठक
बहुजन समाज पार्टी की आगरा अलीगढ़ मंडल कार्यालय कालिंदी बिहार में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता आगरा अलीगढ़, देवी पाटन और फैजाबाद के जोनल इंचार्ज मुनसाद अली ने अध्यक्षता की। बैठक के दौरान इटावा के जोनल इंचार्ज संघप्रिय गौतम और हेमंत प्रजापति भी मौजूद रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही पुराना वैभव प्राप्त कैसे किया जाए, इस बारे में भी चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. भारतेन्दु अरुण ने बताया कि इसके साथ ही छह जुलाई को सूरसदन में होने वाले प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर भी रूप रेखा तैयार की गई।
ये बना प्लान
आगरा में तीन टीम काम करेंगे।
टीम जिला जोन इंचार्ज विधानसभा क्षेत्र
टीम ए देवी सिंह, ध्रुव पाराशर और राघवेन्द्र सिंह आगरा उत्तर, दक्षिण और छावनी।
टीम बी विक्रम सिंह, जयप्रयाद और बनवारी लाल बाह, फतेहाबाद और एत्मादपुर।
टीम सी नेमचींद, कामरान अहमद और मुकेश सविता आगरा ग्रामीण, खेरागढ और फतेहपुर सीकरी।