आगरा

नृशंसता: युवकों ने कुत्ते को पटक – पटक कर मार डाला , पुलिस ने बताया हिंसक हो गया था

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में युवकों द्वारा बेजुबान श्वान को पटक – पटक कर मारने का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने युवकों का वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

आगराFeb 10, 2023 / 01:01 pm

Avinash Jaiswal

कुत्ते की पिटाई करते हुए आरोपी कैमरे में कैद हुए हैं

आवारा कुत्ते को मारने का यह मामला बुधवार का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा पेश किये गए वीडियो में दो युवक कुत्ते को बुरी पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगले दिन कुत्ते की मौत हो गयी है। पुलिस के अनुसार जांच के दौरान मोहल्ले के लोगों का कहना है की कुत्ता हिंसक हो गया था और लोगों और पालतू मवेशियों को काट रहा था। उसकी मौत मारने से न होकर ठंड से हुई है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने की शिकायत

शिकायतकर्ता प्रीति के मुताबिक मामला थाना मलपुरा के लोधी चौपाल मोहल्ले का है। प्रीती के साथ यहां के रहने वाले रियाज, पप्पी, रहमत,अमन कुकू और अकरम ने थाना मलपुरा पुलिस को शिकायत की है की उनके मोहल्ले के रहने वाले दो युवकों ने बेजुबान कुत्ते को पटक – पटक कर मारा है। हमारे द्वारा रोकने पर वो लोग वहां से चले गए। शिकायतकर्ता उनका नाम नहीं जानते हैं पर यह नृशंस कार्य करते हुए उनका वीडियो उन्होंने बना लिया है। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी राजीव सिरोही के अनुसार जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
पूर्व में भी आ चुके हैं मामले

बता दें की आगरा में बेजुबानों पर अत्याचार करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व बीते वर्ष सिकंदरा थाना क्षेत्र में बच्ची को काटने पर गुस्साई महिला ने पड़ोसी के कुत्ते को पटक – पटक कर पीटा था। मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। बीते वर्ष हो नामनेर में एक विकलांग रिटायर्ड राज्यकर्मी के घर के सामने ही दबंग ने उनके पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी थी और लाश को कार में डालकर फरार हो गया था। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी।

Hindi News / Agra / नृशंसता: युवकों ने कुत्ते को पटक – पटक कर मार डाला , पुलिस ने बताया हिंसक हो गया था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.