यह भी पढ़े – दो साल पहले मिले कंकाल से कराया जायेगा माता पिता का DNA Test, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान गला काटकर रख लिया था पॉलिथीन में आरोपियों ने बहुत ही निर्मम तरीके से घटना से अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के कपड़े भी उतार दिए थे, जिससे पहचान न हो सके। हत्या करने के बाद कार में सिर को पॉलिथीन में लपेट कर रख लिया था। जिसे ले जाने ही वाले थे, इससे पहले पुलिस पहुंच गई। दोनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की सतर्कता पर इनाम की घोषणा की है।
हत्या के पीछे क्या है वजह एएसपी सत्यनारायण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि नवीन की कई साल पहले शादी हो चुकी हैं। उसके दो बच्चे भी हैं। टिंकू का नवीन के घर में आना जाना था। नवीन की पत्नी से भी उसकी बातचीत हुआ करती थी। वह उसकी पत्नी से दोस्ती करना चाहता था। इसके लिए उसने नवीन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। इस साजिश में उसने अपने भतीजे अनिल भार्गव को भी शामिल कर लिया।