ये भी पढ़ें – Weather Alert: गलनभरी सर्दी का सितम जारी, पारा पहुंचा 8 डिग्री तक, जानिये अगले तीन दिन के मौसम का हाल जारी है आंदोलन
आगरा की सदर तहसील परिसर में लेखपालों का धरना-प्रदर्शन जारी है। 13 दिसंबर को शासन की ओर से एस्मा भी लागू कर दिया गया। इसके बाद भी लेखपालों ने अपना आंदोलन जारी रखा। एस्मा का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चौधरी भीमसेन और जिला मंत्री प्रताप सिंह सहित 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। जिले के शेष लेखपालों को काम नहीं तो वेतन नहीं का नोटिस जारी कर दिया है।
आगरा की सदर तहसील परिसर में लेखपालों का धरना-प्रदर्शन जारी है। 13 दिसंबर को शासन की ओर से एस्मा भी लागू कर दिया गया। इसके बाद भी लेखपालों ने अपना आंदोलन जारी रखा। एस्मा का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष चौधरी भीमसेन और जिला मंत्री प्रताप सिंह सहित 10 लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। जिले के शेष लेखपालों को काम नहीं तो वेतन नहीं का नोटिस जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें – Weather Alert: सीजन का सबसे सर्द दिन रहा 16 दिसंबर, अब 17 से 19 दिसंबर तक सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकार्ड, जानिये मौसम का हाल
एटा मैनपुरी में भी कार्रवाई
आगरा के अलावा एटा और मैनपुरी में हड़ताली लेखपालों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। एटा जिले में 14 लेखपालों को निलंबित किया गया है, इसके साथ ही 109 लेखपालों को काम नहीं वेतन नहीं का नोटिस जारी किया गया है। वहीं मैनपुरी में 21 लेखपालों को निलंबित किया है। वहीं 186 अन्य लेखपालों का एक दिन का वेतन काटा गया है। लेखपाल को साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि जो भी धरने में शामिल होगा, उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं कासगंज जिले में भी 134 लेखपालों पर प्रशासन ने एस्मा के तहत वेतन रोकने की कार्रवाई की है।
एटा मैनपुरी में भी कार्रवाई
आगरा के अलावा एटा और मैनपुरी में हड़ताली लेखपालों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। एटा जिले में 14 लेखपालों को निलंबित किया गया है, इसके साथ ही 109 लेखपालों को काम नहीं वेतन नहीं का नोटिस जारी किया गया है। वहीं मैनपुरी में 21 लेखपालों को निलंबित किया है। वहीं 186 अन्य लेखपालों का एक दिन का वेतन काटा गया है। लेखपाल को साफ तौर पर निर्देशित किया गया है कि जो भी धरने में शामिल होगा, उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं कासगंज जिले में भी 134 लेखपालों पर प्रशासन ने एस्मा के तहत वेतन रोकने की कार्रवाई की है।