आगरा

Agra-Lucknow Expressway Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, सात वर्षीय मासूम के साथ पांच लोगों की मौत

Agra-Lucknow Expressway Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ, सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 लोग घायल हुए हैं।

आगराJun 28, 2019 / 04:49 pm

धीरेंद्र यादव

accident

आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ। बस पीछे से रेत से भरे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरजस्त थी, कि बस के परखच्चे उड़ गये। सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे को देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सूचना पर थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर आ गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया। मौके पर सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पांच लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – बैडरूम में रात को मोबाइल चला रहा था युवक, अचानक स्क्रीन पर आया कुछ ऐसा, लेने लगा लंबी – लंबी सांस और हो गई मौत

यहां की है घटना
ये घटना Agra Lucknow expressway पर थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत माइल स्टोन 27 की है। शुक्रवार सुबह बिहार से बस जा रही थी। बताया गया था कि बस सवार सभी लोग श्रमिक हैं और मजदूरी करने के लिए जयपुर जा रहे थे। बस चालक को झपकी आने से ये हादसा हुआ। बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस के साथ हाईवे कर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा एक्शन, बाहुबली नेता गुड्डू पंडित को पार्टी से किया गया निष्कासित

पांच की मौत
Agra Lucknow Expressway हादसे में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 46 लोग घायल हुए हैं। घायलों को फतेहाबाद के अस्पताल और एसएन अस्पताल की इमरजेंसी भेजा गया है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें – BIG NEWS: भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बड़ा खतरा, 28 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव

Hindi News / Agra / Agra-Lucknow Expressway Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, सात वर्षीय मासूम के साथ पांच लोगों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.