scriptयूपी के श्रद्धालुओं के साथ राजस्थान में बड़ा हादसा, 14 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मौत की सूचना | Big accident in Rajasthan with devotees from UP, tractor trolley carrying 14 people overturned] | Patrika News
आगरा

यूपी के श्रद्धालुओं के साथ राजस्थान में बड़ा हादसा, 14 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मौत की सूचना

Road accident: उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के साथ राजस्थान में बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में मौत की सूचना सामने आ रही है।

आगराAug 27, 2024 / 02:58 pm

Aman Pandey

Road accident,Highway accident
Road accident: आगरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर 14 लोग धौलपुर के बिशन गिरी बाबा आश्रम आए थे। लौटते समय रास्ते में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि 13 घायल हो गए। 13 घायल श्रद्धालुओं में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे पुलिस को ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

दरपुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी

ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र के सिंगायच गांव के रहने वाले हैं। ये सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में बिशन गिरी मेले में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। तभी गदरपुरा गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली का स्टेयरिंग फेल हो गया जिससे ट्रैक्टर पलट गया।

हादसे शिकार के श्रद्धालु

पुलिस ने बताया कि हादसे में वीरेंद्र ठाकुर पुत्र नवल सिंह की मौत हो गई, जबकि एक महिला श्रद्धा (50) और मासूम हेमंत (15) को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए 11 लोग मोहित (20), नवीन (16), रॉकी (18), कुसुमा (40), अनीता (35), वीरवती (35), शीला (40), खुटी (50), महेंद्र (40), यशपाल (18) और हिमांशु (8) का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें

यूपी में फिर रेल हादसा, टक्कर के बाद मालगाड़ी और इंजन ट्रैक से उतरे, 2 घायल

राजस्थान के धौलपुर से 35 किलोमीटर दूर एक गांव में 500 साल पुराना बिशन गिरी बाबा आश्रम है, जहां भभूति लगाकर बीमारियों का इलाज किया जाता है। यहां कैंसर, गांठ और त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज किया जाता है। बिहार, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दूसरे शहरों से लोग यहां अपना इलाज करवाने आते हैं।

Hindi News/ Agra / यूपी के श्रद्धालुओं के साथ राजस्थान में बड़ा हादसा, 14 लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मौत की सूचना

ट्रेंडिंग वीडियो