ये भी पढ़ें – पति के मोबाइल पर पार्किंग मिलने का मैसेज देख पत्नी ने किया पीछा, कार में पति के साथ बैठी थी युवती, जब देखा चेहरा तो उड़ गए होश 19 वर्ष पूर्व हुआ निकाह
थाना एमएम गेट के रहने वाले राशिद ने 19 वर्ष पूर्व निकाह किया था। राशिद का कहना है कि पत्नी मीना की मुख्य समस्या उसके पिता अकील खान है। वह नहीं चाहती उसके पिता उसके साथ रहें। पिता को घर से निकालने की धमकी देकर आए दिए पुलिस में झूठी शिकायत कर आती है। दो दिन पूर्व ही पत्नी ने पुलिस में झूठी शिकायत की, कि उसके साथ गलत व्यवहार किया है। उसके साथ उसके एक मित्र के नाम भी शिकायत कर दी। पुलिस ने उन दोनों को उठाया और हवालात में डाल दिया। जमानत पर वह छूटकर आया, तो घर में फिर से विवाद शुरू हो गया।
थाना एमएम गेट के रहने वाले राशिद ने 19 वर्ष पूर्व निकाह किया था। राशिद का कहना है कि पत्नी मीना की मुख्य समस्या उसके पिता अकील खान है। वह नहीं चाहती उसके पिता उसके साथ रहें। पिता को घर से निकालने की धमकी देकर आए दिए पुलिस में झूठी शिकायत कर आती है। दो दिन पूर्व ही पत्नी ने पुलिस में झूठी शिकायत की, कि उसके साथ गलत व्यवहार किया है। उसके साथ उसके एक मित्र के नाम भी शिकायत कर दी। पुलिस ने उन दोनों को उठाया और हवालात में डाल दिया। जमानत पर वह छूटकर आया, तो घर में फिर से विवाद शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें – ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को मिलने जा रही बड़ी राहत, बढ़ाया जा रहा रिन्यूवल का समय रात को घर से कर दिया बाहर
शकील ने बताया कि 28 सितंबर की रात को पत्नी ने पिता और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी द्वारा पुलिस की झूठी शिकायत की धमकी दी गई, जिससे वह भी दहशत में आ गया। इसके बाद 29 सितंबर की शाम वह अपनी शिकायत लेकर सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर के पास पहुंचा। सीओ के सामने उसने आपबीती सुनाई, तो सीओ ने पति पत्नी के विवाद को गंभीरता से लेते हुए पत्नी को भी कोतवाली में बुलवा लिया। दोनों की बात सुनी। पत्नी को मुख्य परेशानी राशिद के पिता से थी, इसलिए कुछ दिन घर से पिता को दूर रखने की बात कहकर दोनों में सुलह करा दी गई और घर भेज दिया गया। वहीं राशिद का कहना है कि इस उम्र में वह अपने बूढ़े पिता को कहां भटकना छोड़ दे। वहीं पत्नी से से राशिद अभी भी दहशत में है।
शकील ने बताया कि 28 सितंबर की रात को पत्नी ने पिता और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी द्वारा पुलिस की झूठी शिकायत की धमकी दी गई, जिससे वह भी दहशत में आ गया। इसके बाद 29 सितंबर की शाम वह अपनी शिकायत लेकर सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर के पास पहुंचा। सीओ के सामने उसने आपबीती सुनाई, तो सीओ ने पति पत्नी के विवाद को गंभीरता से लेते हुए पत्नी को भी कोतवाली में बुलवा लिया। दोनों की बात सुनी। पत्नी को मुख्य परेशानी राशिद के पिता से थी, इसलिए कुछ दिन घर से पिता को दूर रखने की बात कहकर दोनों में सुलह करा दी गई और घर भेज दिया गया। वहीं राशिद का कहना है कि इस उम्र में वह अपने बूढ़े पिता को कहां भटकना छोड़ दे। वहीं पत्नी से से राशिद अभी भी दहशत में है।