यह भी पढ़ें
दुखियारी मां के आंसू सिर्फ UP Police को नहीं दिखाई देते, जानिए क्या है मामला, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें- Rekha की निधि से बदलेगी Hema Malini के संसदीय क्षेत्र के स्कूल की तस्वीरक्या है मामला बदा तें कि गुरुवार को लोकसभा कार्रवाई के दौरान चेयर संभाल रहीं भाजपा की वरिष्ठ सांसद रमा देवी ने जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद आजम खां को चेयर को एड्रेस करने के लिए कहा तो आजम ने शायराना अंदाज में रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर सदन में हंगामा हो गया। सदन में मौजूद तमाम सांसदों ने आजम की इस टिप्पणी की आलोचना की और स्पीकर (Lok sabha Speaker) ओम बिड़ला (Om Birla) से आजम के खिलाफ कार्रावाई की मांग की।
यह भी पढ़ें