आगरा

संसद में Azam Khan की अमर्यादित टिप्पणी पर भाजपा सांसद ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

लोकसभा कार्रवाई के दौरान चेयर संभाल रहीं भाजपा की वरिष्ठ सांसद रमा देवी (Rama Devi) ने जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद आजम खां (Azam Khan) को चेयर को एड्रेस करने के लिए कहा तो आजम ने अभद्र टिप्पणी कर दी।
इस मामले में आजम लगातार भाजपा सहित तमाम दलों के निशाने पर हैं।

आगराJul 27, 2019 / 03:42 pm

अमित शर्मा

आगरा। लोकसभा (Lok Sabha) में बहस के दौरान स्पीकर की कुर्सी संभाल रहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रमा देवी (Rama Devi) पर अभद्र टिप्पणी कर विवाद में घिरे आजम खां (Azam Khan) लगातार भाजपा के निशाने पर हैं। parliament में शुक्रवार को महिला सांसदों ने आजम खां पर कार्रवाई की मांग की तो इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने भी आजम खां पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजम खां ने संसद की गरिमा को तार-तार किया है। कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें

दुखियारी मां के आंसू सिर्फ UP Police को नहीं दिखाई देते, जानिए क्या है मामला, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- Rekha की निधि से बदलेगी Hema Malini के संसदीय क्षेत्र के स्कूल की तस्वीर

क्या है मामला

बदा तें कि गुरुवार को लोकसभा कार्रवाई के दौरान चेयर संभाल रहीं भाजपा की वरिष्ठ सांसद रमा देवी ने जब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद आजम खां को चेयर को एड्रेस करने के लिए कहा तो आजम ने शायराना अंदाज में रमा देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर सदन में हंगामा हो गया। सदन में मौजूद तमाम सांसदों ने आजम की इस टिप्पणी की आलोचना की और स्पीकर (Lok sabha Speaker) ओम बिड़ला (Om Birla) से आजम के खिलाफ कार्रावाई की मांग की।
यह भी पढ़ें

न्यायिक अधिकारी को आया गुस्सा, पुलिसकर्मी की उतरवाई वर्दी, जानिए पूरा मामला

अब इस मामले में सोमवार को स्पीकर आजम खां से माफी मांगने के लिए कहेंगे। वहीं आजम खां लगातार भाजपा के निशाने पर हैं। इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया ने आजम पर निशाना साधा है। राम शंकर कठेरिया ने कहा कि आजम खां ने सदन की गरिमा को तार-तार किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान अजम ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जमीनो पर कब्जा कराया है, इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है।

Hindi News / Agra / संसद में Azam Khan की अमर्यादित टिप्पणी पर भाजपा सांसद ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.