आगरा

आवास विकास परिषद के फ्लैट को लगा ‘अमीरी का ग्रहण’, नहीं मिल रहे खरीदार

आवास विकास परिषद के 96 फ्लैट्स, 60 लाख रुपये की कीमत के फ्लैट लोगों की पहुंच से हो रहे दूर

आगराJul 29, 2018 / 01:11 pm

अभिषेक सक्सेना

आवास विकास परिषद के फ्लैट को लगा ‘अमीरी का ग्रहण’, नहीं मिल रहे खरीदार

आगरा। शहर में अपना घर होने के सपने को आवास विकास परिषद ने अमीरी का ग्रहण लगा दिया है। आवास विकास परिषद की फ्लैट्स की योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। सिकंदरा सेक्टर दो पर परिषद द्वारा तैयार किए गए फ्लैट्स को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। इसके पीछे की वजह इन फ्लैट्स की कीमत अधिक होना माना जा रहा है। आवास विकास परिषद आने वाले दिनों में एक बार फिर से आवंटन के लिए नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत कर सकता है।
96 फ्लैट्स, छह मंजिल
आवास विकास परिषद ने बोदरा सिकंदरा रोड, सेक्टर दो पर टू बीएचके टाइप के 96 फ्लैट्स बनाए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 60 लाख रखी गई है। हालांकि तीसरी मंजिल के बाद इनकी कीमत में कुछ कमी हो सकती है। सिकंदरा बोदला की रोड पर बनी इस योजना की लोकेशन बेहतर होने के बावजूद इन फ्लैट्स के लिए कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। चार ब्लॉकों में बनाए गए फ्लैट्स में हर ब्लॉक में छह मंजिल फ्लैट्स हैं, जिनके लिए लिफ्ट की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन, कीमत को सुनकर लोग यहां से मुंह मोड़ लेते हैं।
सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराकर वापस चले जाते हैं लोग
आवास विकास परिषद की योजना में हर महीने इन फ्लैट्स के लिए आवंटन की प्रक्रिया होती है। सूत्र बताते हैं कि लोग रिजस्ट्रेशन कराते हैं लेकिन, बाद में रिफंड वापस करा लेते हैं। आवास विकास के संपत्ति प्रबंध अधिकारी एके गुप्ता का कहना है कि लोगों को योजना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इन फ्लैट्स की लोकेशन बेहतर हैं लेकिन, अभी तक लोगों ने इसमें कम ही दिलचस्पी दिखाई है।
18 महीने में नहीं हुई एक भी रजिस्ट्री
परिषद के फ्लैट्स बनकर तैयार है। लेकिन, लोगों की दिलचस्पी नहीं होने के चलते यहां पिछले 18 महीनों में एक भी फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हुई है।
परिषद दे रहा ये सुविधाएं
परिषद द्वारा टूबीएचके फ्लैट में जो सुविधाएं दी जा रही हैं, उनमें अत्याधुनिक रसोई, एक बेडरूम, एक डाइनिंग हॉल और बॉशरूम शामिल है। वहीं दो तरफ बॉलकनी की व्यवस्था भी इन फ्लैट में दी गई है। लेकिन, फ्लैट्स का रखरखाव ठीक तरीके से नहीं हो पाने के चलते कहीं कहीं इनमें दरारें भी दिखने लगी हैं। फ्लैट देखने आने वाले लोग इनकी कीमतें सुनकर लौट रहे हैं। फ्लैट देखने आए बोदला निवासी कुमार अनुराग का कहना है कि इन फ्लैट्स की कीमत बहुत अधिक है। जिस तरीके से फ्लैट में सामान लगाया जा रहा है उसकी गुणवत्ता भी उचित नहीं है।
टू और थ्री बीएचके की ये चल रही हैं कीमतें
आगरा में वन, टू और थ्री बीएचके की कीमतें इन फ्लैट्स के मुकाबले काफी कम हैं। शास्त्रीपुरम में निजी बिल्डर्स द्वारा बनाए गए 125 वर्ग गज के डुप्लेक्स की कीमत 55 लाख रुपये है। वहीं सिकंदरा बोदला रोड पर इसी योजना के पास टू बीएचके की कीमत अधिकतम 24 लाख रुपये हैं। वन बीएचके की कीमत 16 लाख से शुरू होती है। जो परिषद के इन फ्लैट्स से काफी कम है।

Hindi News / Agra / आवास विकास परिषद के फ्लैट को लगा ‘अमीरी का ग्रहण’, नहीं मिल रहे खरीदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.