
ताज का दीदार करने के लिए सोमवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एडम जंपा ताजमहल पहुंचे। आस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा सोमवार को सुबह अपनी मां-पत्नी और बच्चे के साथ ताजमहल पहुंचे।
शिल्पग्राम से ताजमहल जाने के लिए उन्हें गोल्फ कार्ट का इंतजार करना पड़ा। ताजमहल में उन्होंने परिवार के साथ जमकर फोटो शूट करवाया। ताजमहल का भ्रमण किया। उनके साथ पत्नी हैरिएट, मां और एक साल बेटा था। करीब 2 घंटे तक उन्होंने ताजमहल का भ्रमण किया। ताजमहल को देखकर वह गदगद हो गए।
उन्होंने ताज की खूबसूरती में कई कसीदे गढ़े। टूरिस्ट गाइड फराज खान ने उन्हें ताज का भ्रमण कराया। लेकिन गोल्फ कार्ट पर सवार को लेकर उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा।
डायन बेंच पर बैठकर कराया फोटो शूट
जेम्पा ने सेंट्रल टैंक पर डायन बेंच पर बैठकर फोटो शूट कराए। इसके बाद वो मुख्य गुंबद पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने बेटे के साथ फोटो शूट किए। बच्चे के ताजमहल में मस्ती के कई वीडियो बनाए ।
इससे खूबसूरत इमारत नहीं देखी
ताजमहल की खूबसूरती को देखकर ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने इसे अद्भुत बताया। उन्होंने कहा कि इससे खूबसूरत इमारत उन्होंने पहले नहीं देखी। ये वाकई में लाजवाब है। जेम्पा ने कहाकि अगर आज मुगल साम्राज्य का कोई वंशज होता तो वो इस इमारत को देखकर गर्व महसूस करता । वो करीब दो घंटे तक ताजमहल में रुके।
गोल्फ कार्ट ने किया नाखुश
ऑस्ट्रेलियाई बॉलर जेम्पा ने शिल्पग्राम से लेकर ताजमहल तक गोल्फ कार्ट की व्यवस्था पर नाखुशी जताई। उनका कहना था कि भीड़ के हिसाब से ज्यादा गोल्फ कार्ट होनी चाहिए। वहीं, जेम्पा को देखकर उनके साथ कई लोगों ने सेल्फी ली। जेम्पा ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया।
आस्ट्रेलियाई गेंदबाज के साथ परिवार के अलावा उनके साथ गाइड फरहान खान भी थे। गाइड ने उन्हें ताजमहल के इतिहार से रूबरू करवाया। शिल्पग्राम में भीड़ के चलते गोल्फ कार्ट में बैठने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा। इसके बाद वो ताजमहल पहुंचे। उनके साथ मां पालमेयर, पत्नी हैरिएट और बेटा था।
Published on:
23 Oct 2023 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allआगरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
