आरोपी युवक ने गिरोह के कई सदस्यों के नामों का खुलासा किया है। इस गिरोह में कई महिला भी शामिल हैं। उसने कुबूला कि 32 बोर, 315 बोर,7.65 बोर और नाइन एमएम के कारतूसों की खेप की कई बार सप्लाई की है। इस खुलासे के बाद ही एटीएस ने आगरा, मैनपुरी समेत कई जिलों में शुक्रवार व शनिवार को छापेमारी की।
गिरोह के सदस्यों की तलाश में एटीएस ने कई जिलों में डाला डेरा
गिरोह के सदस्यों की तलाश में एटीएस की टीम कई जिलों में डेरा डाले हुए है। युवक पर एटीएस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एटीएस के सब इंस्पेक्टर अभय कुमार सिसोदिया ने कहा कि युवक की पहचान मैनपुरी के परौख निवासी अंकित कुमार चौहान उर्फ कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 29 वर्ष है। यह भी पढ़ें