बारिश के साथ कड़केगी बिजली
मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर आंधी चल सकती है। शनिवार सुबह से ही ब्रज के जिलों ने घने कोहरे की चादर ओढ़े रखी थी। करीब दोपहर हल्का मौसम खुला, लेकिन दोपहर बाद बादल छा गए और शाम को बारिश शुरू हो गई।इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन/ वज्रपात होने की संभावना है। 33इन 16 जिलों में ओले का अलर्ट
शामली, मुजफ्फरनगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली एवं आसपास इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।इन जिलों में Orange Alert
प्रदेश के प्रयागराज सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज एवं आसपास इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें