आगरा

रेल लाइन पर लेटकर REEL बना रहा था युवक, अचानक आई ट्रेन और फिर…

Agra: आगरा में आरपीएफ ने रेलवे लाइन पर रील बनाने की वजह से युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

आगराOct 29, 2024 / 07:27 pm

Sanjana Singh

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहाबाद में रेलवे ट्रैक पर एक युवक लेटकर रील बना रहा था। इसी बीच अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन को देखते ही युवक आनन फानन में पटरी से उठकर तेजी से भागा और अपनी जान बचाई। आरपीएफ ने युवक के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) फतेहाबाद अमित कुमार ने बताया, “गुरुवार देर शाम 6.30 बजे करीब रेलवे स्टेशन फतेहाबाद से आगे एडवांस सिग्नल के पास दो युवक रील बना रहे थे। एक युवक पटरी पर लेटा हुआ था। दूसरा रील बना रहा था। उसी समय ट्रेन आ गई। पटरी पर लेटा युवक जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज जंक्शन पर बनकर तैयार हुआ सिंगल, डबल और कपल स्लीपिंग पॉड, मात्र इतने कम रूपयों में मिल रही है एसी सुविधा

रेलवे एक्ट के तहत हुई कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि डोरीलाल (19) उर्फ चंदन सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी बाह रोड चौराहा फतेहाबाद को पकड़ा गया है। रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Agra / रेल लाइन पर लेटकर REEL बना रहा था युवक, अचानक आई ट्रेन और फिर…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.