आगरा

चीनी समझ चाय में डाला यूरिया, परिवार के मुंह से निकला झाग

Agra: यूरिया वाली चाय पीने के बाद परिवार के तीनों लोग बेहोश हो गए। उन्हें उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

आगराAug 12, 2024 / 09:18 am

Sanjana Singh

Agra

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक 12 वर्षीय लड़की ने चाय बनाते समय चीनी की जगह यूरिया डाल दिया, जिससे घर के सदस्य बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार एत्मादपुर ने परिजनों के साथ तीनों को सीएचसी एत्मादपुर में भर्ती कराया। यहां से सभी को आगरा एनएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यह मामला आगरा जिले के थाना क्षेत्र के गांव गुढ़ा का है। 

यूरिया को समझा चीनी

दरअसल, गांव गुढ़ा निवासी विद्याराम की 12 पुत्री शालू चाय बना रही थी। किचन के पास एक नमकीन का पैकेट रखा था, जिसमें यूरिया खाद रखी हुई थी। शालू ने समझा की उस पैकेट में चीनी है और उसने यूरिया को चाय में डाल दिया। चाय पीने के बाद राजश्री पत्नी विद्याराम, शालू पुत्री विद्याराम और विजेंद्र के मुंह से झाग आने लगा। 
यह भी पढ़ें

CM योगी ने की ट्रेड शो आयोजन के तैयारियों की समीक्षा, बोले- यूपी की ब्रांडिंग का बेहतरीन अवसर

पदार्थ को जांच के लिए भेजा

गांव वालों की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार एत्मादपुर मान धाता सिंह ने परिजनों के साथ मिलकर सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने सभी को एसएन मेडिकल कालेज भेज दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तहसीलदार एत्मादपुर मान्धाता सिंह ने बताया कि चाय में जहरीला पदार्थ पीने से तीनों की हालत बिगड़ गई है। ग्रामीण पदार्थ को यूरिया बता रहे हैं। पदार्थ को जांच के लिए भेजा गया है। अस्पताल में सभी की हालत में सुधार है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Agra / चीनी समझ चाय में डाला यूरिया, परिवार के मुंह से निकला झाग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.