बेयर्ड लुक देखकर लड़कियों ने किए कमेंट रणबीर कपूर अपने चिर परिचित चॉकलेटी अंदाज में फैंस को फ्लाइंग किस देकर उनका अभिवादन कर रहे थे। ब्लैक गॉगल, ब्लैक इंडो वेस्टर्न कुर्ता और क्रीम कलर की ट्राउजर पहन कर आए रणबीर कपूर का दाढ़ी वाला बेयर्ड लुक देखकर लड़कियों ने सीटी बजाते हुए उनके अंदाज की जमकर तारीफ की। रणबीर ने मंच से अपनी फेवरेट ज्वैलरी ब्रांड की भी जानकारी मंच से दी।
निजी कंपनी के आयोजन में भीड़ ने बढ़ाई परेशानी निजी कंपनी द्वारा शोरूम लॉन्चिंग के लिए लाइफ लाइन एमजी रोड पर फुटपाथ को कवर कर स्टेज बनाया गया था। अपने चहेते कलाकार को देखने के लिए भीड़ पंडाल के बाहर इकट्ठा हो गई थी। पुलिस को यातायात संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
ताजमहल पर इंतजार करते रहे फैंस रणबीर कपूर के आगरा आने की सूचना के बाद जब उनके फैंस शोरूम के बाहर उद्घाटन के कार्यक्रम में प्रवेश नहीं कर पाए तो तमाम फैंस ताजमहल पहुंच कर अपने मनपसंद कलाकार का इंतजार करने लगे, हालांकि उन्हें निराशा हाथ लगी।