scriptAGRA NEWS: रुद्र महायज्ञ में दलितों को हवन करने से रोका,9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज | AGRA NEWS: Dalits were prevented from performing Havan in Rudra Mahaya | Patrika News
आगरा

AGRA NEWS: रुद्र महायज्ञ में दलितों को हवन करने से रोका,9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

AGRA NEWS:आगरा में दलित समाज के लोगों को हवन करने से रोकने के मामले में एक नामजद व आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आगराMay 18, 2023 / 11:57 am

Avinash Jaiswal

,

यज्ञ पर्ची कटवाने के बाद भी से रोकने का आरोप दलित समाज ने लगाया है

AGRA NEWS:फतेहपुर सीकरी विकासखंड के गांव नगला जग्गी में चल रहे रुद्र महायज्ञ के दौरान जाटव समाज के लोगों को हवन कुंडली से हटाना गांव के ही लोगों को महंगा पड़ गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित आठ अन्य के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
यज्ञ के दौरान हवन करने से रोकने पर हुआ हंगामा

बताते चलें कि नगला जग्गी में शिवा आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं धार्मिक अनुष्ठान के आयोजक आचार्य शोभा नंद भारती के सानिध्य में आयोजित 1101 रूद्र महायज्ञ मैं जाटव समाज के लोगों हवन करने पहुंचे। इसी दौरान मंडी मिर्जा खां निवासी महेंद्र पुत्र प्रभु दयाल भी अपने परिजनों सहित यज्ञ स्थल पर हवन करने अपनी कुंडी पर पहुंचे। आरोप है कि पीड़ित के जाटव समाज के होने के कारण उन्हें व उनके परिवार को हवन कुंड से उठा दिया गया साथ ही जातिसूचक शब्दों का ही प्रयोग किया गया। महेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही लोकेंद्र पुत्र वासुदेव व 8 अन्य के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ है।
विश्व शांति के हवन यज्ञ पर जातिवाद हावी

विश्व शांति के लिए हो रहे हवन यज्ञ में जातिवाद हावी हो गया। दलित समाज के लोगों द्वारा हवन किए जाने पर अन्य समाज के लोगों ने आपत्ति जताई जिसके बाद विगत 3 दिन से यज्ञ स्थल पर माहौल गर्म है। दोनों ही समाज के लोग अपनी अपनी जिद्द पर अड़े रहे। रविवार को क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा सभी को समझा-बुझाकर मामला सुलझाया। लेकिन सोमवार को पुनः यही स्थिति हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों भी मौका स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली तत्पश्चात जाटव समाज के लोगों के हवन यज्ञ में शामिल होने पर सहमति बनी। मंगलवार को परिस्थितियों को देखते हुए आचार्य शिवानंद भारती द्वारा होने वाले हवन यज्ञ की समाप्ति की घोषणा कर दी। सोमवार शाम को फिर से आपसी सहमति के बाद बुधवार को हवन यज्ञ को सुचारू किया गया।

Hindi News/ Agra / AGRA NEWS: रुद्र महायज्ञ में दलितों को हवन करने से रोका,9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो