script#DebateinCollege: आगरा में मेट्रो ट्रेन राहत या फिर आफत, जानिये क्या कहते हैं स्टूडेंट्स | Agra Metro Train project Debate in College | Patrika News
आगरा

#DebateinCollege: आगरा में मेट्रो ट्रेन राहत या फिर आफत, जानिये क्या कहते हैं स्टूडेंट्स

ताजमहल के शहर आगरा में मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है।

आगराAug 11, 2019 / 01:43 pm

धीरेंद्र यादव

Agra Metro Train

Agra Metro Train

आगरा। ताजमहल के शहर आगरा में मेट्रो ट्रेन का प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है। हालांकि इस प्रोजेक्ट की घोषणा से पहले बड़े स्तर पर मांग थी, लेकिन आगरा के ही कुछ लोगों द्वारा इस पर सवाल खड़े किए जाने लगे। एक जनप्रतिनिधि ने साफ कहा था कि आगरा में मेट्रो ट्रेन की आवश्यकता ही नहीं है। स्पेशल प्रोग्राम debate in College में पत्रिका टीम ने बीसीएस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट से इस बारे में बात की, तो कुछ अलग अलग प्रतिक्रियाएं सुनने को मिलीं।
ये भी पढ़ें – #DebateinCollege: बॉलीवुड की रिलीज हुई लेटेस्ट मूवी पर स्टूडेंट्स के कमेंट, जानिये क्या कहा…

छिड़ गई बहस
बीसीएस के छात्रों से बात की गई, तो अधिकतर बच्चे मेट्रो ट्रेन के पक्ष में थे, तो वहीं ऐसे छात्र भी थे, जो इस बात को लेकर परेशान थे, कि जब मेट्रो ट्रेन का शहर में काम शुरू होगा, तो स्थिति क्या होगी। आज सड़कों के सकरेपन से लगने वाले जाम की समस्या से बेहद परेशान हैं और मेट्रो प्रोजेक्ट जब तक चलेगा, तब तक आगरा में जाम का क्या हाल होगा। जिन एरिया में मेट्रो को चलाने का दावा किया जा रहा है, वहां स्थिति आज के समय में ऐसी नहीं है, कि निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यातायात सुचारू रह सके।

Hindi News / Agra / #DebateinCollege: आगरा में मेट्रो ट्रेन राहत या फिर आफत, जानिये क्या कहते हैं स्टूडेंट्स

ट्रेंडिंग वीडियो